देवेंद्र मालवीय के डायरेक्शन में बनी 2020 Delhi Movie का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो काफी भयानक और रूह कंपा देने वाला है। फिल्म 2020 में दिल्ली में हुए भयानक दंगों को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। जो भारत की पहली सिंगल शॉट फिल्म भी है। जिसे शुरू से अंत तक एक ही शॉट में फिल्माया गया है। फिल्म को धार्मिक मतभेद, षड्यंत्र और राजनीतिक मुद्दों से मजबूती दी है।
2020 Delhi Movie Trailer
देवेंद्र मालवीय द्वारा निर्देशित 2020 दिल्ली फिल्म में बृजेंद्र काला, सिद्धार्थ भारद्वाज, समर जय सिंह, भूपेश सिंह, आकाश अरोड़ा और चेतन शर्मा सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म का 3 मिनट 22 सेकंड लंबा ट्रेलर देवेंद्र मालवीय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसकी शुरुआत आगजनी से होती है। एक ओर मुस्लिम गुट के युवा पूरे शहर को आग के हवाले करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेता भी शहर की जलती चिता पर अपनी रोटी सेकते नजर आए हैं। फिल्म में दिल्ली के दंगों से लेकर डोनाल्ड ट्रंप की हाई प्रोफाइल रैली तक को एक सिरे में फिरोने का काम गया है। मुस्लिम और विदेश से पलायन करके आए लोग देश में CAA कानून न लागू कराने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। जो दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगा।
2020 दिल्ली फिल्म की कहानी और सच्चाई
फरवरी 2020 में दिल्ली में CAA के कानून के विरोध ने जल्द ही भयानक दंगों का रूप ले लिया। जिसने न केवल दिल्ली को नुकसान पहुंचाया। बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को भी प्रभावित किया। इस दौरान ट्रंप भारत के दौरे पर थे। जिसमें दंगा होने के चलते 53 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। इन विनाशकारी दंगों और दिल्ली की अग्नि घटना को केंद्र में रखकर ही 2020 Delhi Movie तैयार की गई है जो 2 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।