राम चरण का 256 फुट कटआउट : सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म गेम चेंजर जबरदस्त सुर्खियों में है। अभिनेता की फिल्म रिलीज के पहले उनके चाहने वालों ने आंध्र प्रदेश में 256 फुट के कटआउट का अनावरण किया है। जिसमें रामचरण की गेम चेंजर फिल्म के किरदार की भव्य झांकी देखने को मिलती मिली है। यह कटआउट उनकी अपार लोकप्रियता और मजबूत फैन बेस का सबूत है। जो अब तक का किसी भी फिल्म स्टार के कटआउट से ज्यादा बड़े आकर कटआउट है।
राम चरण का 256 फुट कटआउट खड़ा किया
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रामचरण की आगामी फिल्म के ट्रेलर से पहले उनके चाहने वालों ने उनके गेम चेंजर फिल्म के किरदार की 256 फुट की विशाल मूर्ति (कटआउट) का अनावरण किया है। जो अब तक किसी भी फिल्म स्टार को समर्पित कटआउट से ज्यादा बड़ा है। जो उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग और लोकप्रियता को भी दर्शाता है।
इस भव्य कटआउट ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी है। फैंस और सिनेमा प्रेमियों ने इस विशाल कट आउट के पीछे की कठिन मेहनत और रचनात्मकता की खूब तारीफ की है।
रामचरण ने RRR फिल्म में अपने अनोखे प्रदर्शन के चलते वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। जिससे उन्हें एक मजबूत फैन बेस भी मिला है। फिल्म में रामचरण के प्रदर्शन ने प्रशंसकों के दिलों में खास स्थान बनाया है। इसके बाद गेम चेंजर फिल्म में भी उनके किरदार को लेकर दर्शक काफी उत्सुक है।
10 जनवरी को होगी राम चरण की गेम चेंजर रिलीज
राम चरण की गेम चेंजर फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी। जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम और श्रीकांत जैसे मुख्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म दिल राजू द्वारा निर्मित है। जिसका दर्शन इंतजार कर रहे हैं।
गेम चेंजर फिल्म में राम चरण ने एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है। जिसे सफलता पूर्वक चुनाव कराने और भ्रष्ट राजनेताओं से देश को बचाने की जिम्मेदारी सौंप जाती है।