बिग बॉस 18 का माहौल गरम हो चुका है। चाहत पांडे के गुजराती बॉयफ्रेंड को लेकर चारों ओर चर्चाएं हैं। बिग बॉस 18 के नए एपिसोड के प्रोमो वीडियो में सलमान खान चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर दावा कर रहे हैं। मगर चाहत तमाम चीजों को नकारतें हुए इस बात पर जोर देती है कि उसका कभी किसी से रिश्ता नहीं रहा। दूसरी ओर अविनाश भी इसमें चाहत को यह कहते नजर आये की चाहत सेट पर सबको पता है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड क्या है पूरा मामला?
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का मुद्दा उस वक्त शुरू हुआ था, जब फैमिली वीक में चाहत पांडे की माँ भावना पांडे की बिग बॉस 18 में एंट्री हुई थी। भावना पांडे ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास ली। चाहत के बॉयफ्रेंड का किस्सा लंबा बढ़ता गया और भावना पांडे अविनाश मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहती है कि मेरी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।
इसमें रजत और चाहत के बीच पक रही खिचड़ी को भी लपेटे हुए कहती है कि ना घर के बाहर और ना ही घर के अंदर। वह जिसके लिए भी कहेगी उसकी शादी कर दी जाएगी। सबको लगा कि यह मामला यहीं खत्म हो गया। मगर सलमान खान के प्रोमो वीडियो ने एक बार फिर इस मामले को हवा दी है।
सलमान का खुलासा
प्रोमो वीडियो में सलमान खान चाहत पांडे के सालों पुराने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चाहत से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। इंस्टा पोस्ट में केक और एक लेटर है। जो कथित तौर पर चाहत के बॉयफ्रेंड ने उन्हें बर्थडे के दिन दिया था। इसके साथ ही अविनाश भी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की चाहत पूरे सेट पर भी सबको पता है। मगर चाहत यह स्वीकारने के लिए तैयार नहीं कि उनका पहले कोई रिश्ता रह चुका है।
खबरें है की चाहत किसी गुजराती लड़के के साथ रिश्ते में थी। जिसको माँ भावना पांडे से भी मिलवाया था। मगर दोनों की जाती अलग होने के कारण भावना पांडे ने शादी में सहमति नहीं जताई थी।
बिग बॉस के घर में बढ़ा तनाव
भावना पांडे के आने के बाद से ही बिग बॉस घर में तनाव बढ़ा हुआ है। खासकर भावना ने अविनाश मिश्रा के चरित्र पर सवाल खड़े किए। इसके बाद से ही अविनाश और चाहत के बीच भी टकराव जारी है। सलमान खान चाहत को कहते हैं कि आपकी माँ ने तो अविनाश को करैक्टर सर्टिफिकेट तक दे डाला है।
सलमान खान के प्रोमो वीडियो के बाद से ही दर्शकों की ओर से भी मिलती-जुलती प्रतिक्रियाएं मिल रही है। हर कोई चाहत के गुजराती बॉयफ्रेंड के बारे में जानने में रुचि ले रहा है।