RRB NTPC EXAM 2024 के तहत 11,558 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए देशभर से लगभग 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। काफी समय बीत चुका है। मगर अभ्यार्थी अभी भी एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आइये RRB NTPC Admit Card Exam Date के बारे में ताजा जानकारी लेते हैं।
RRB NTPC Admit Card Exam Date
आरआरबी एनटीपीसी द्वारा ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएट दोनों ही स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। जिनकी अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2024 थी। लगभग 2 महीना बीत चुका है। मगर अभी भी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं हुई। ऐसे में छात्रों को चिंता हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है।
संभावित रूप से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का पहला चरण-1 मार्च 2025 से शुरू होगा। जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
RRB NTPC Admit Card
परीक्षा तिथि की घोषणा होने के साथ ही RRB NTPC Admit Card डाउनलोड करने से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा तिथि के लगभग एक सप्ताह पहले अपना एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म डेट और सामान्य जानकारी की आवश्यकता होगी।
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ही उनकी एग्जाम सिटी स्लिप भी उपलब्ध करा दी जाएगी। ताकि वह अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की योजना बना सके।
क्या है चयन प्रक्रिया
यह परीक्षा 3 चरणों में संपन्न कराई जाएगी। जिसमें सबसे पहले सीबीटी परीक्षा-1 कराई जाएगी। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। CBT-2 में पास होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण स्किल टेस्ट (टाइपिंग) और दस्तावेज पुष्टि के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों की अंतिम रूप से एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पदों पर नियुक्ति की जाएगी।