Vijay Sethupathi Upcoming Movies: विजय सेतुपति 2025 में करेंगे इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल, यहाँ देखें सभी की लिस्ट

विजय सेतुपति की 2025 में आने वाली फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री इंतजार है। जिसका मुख्य कारण है उनका बहुमुखी अभिनय जिसमें मुख्य रूप से महाराज और विदुथलाई भाग 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया। महाराजा फिल्म की कहानी, टर्न-ट्विस्ट और सस्पेंस हर किसी को पसंद आया है। जो उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक देखी जा रही है। दूसरी ओर उनकी 2025 में भी कई धमाकेदार फिल्में आने वाली हैं। जिसमें हिट द थर्ड केस, गांधी टॉक्स और पेड़ी जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

Vijay Sethupathi Upcoming Movies

साउथ सुपरस्टार नानी के साथ विजय सेतुपति की हिट द थर्ड केस फिल्म आने वाली है। जिसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में विजय सेतुपति और नानी मुख्य भूमिका में होंगे। इनके आलावा आदिवासी शेष, श्रीनिधि शेट्टी, निवेथा थॉमस और आदिल पाला जैसे दिग्गज कलाकार सहायक भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन शैलेश कोलानु द्वारा किया जा रहा है। जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। हिट द थर्ड केस फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Gandhi Talks Release Date

Gandhi talks फिल्म का टीजर जारी हो चुका है। यह डार्क कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें विजय सेतुपति का किरदार काफी दिलचस्प रहने वाला है। यह एक ऐसी फिल्म होगी जिसमें शुरू से अंत तक कोई भी कलाकार एक भी शब्द नहीं बोलने वाला (ऐसा दावा किया जा रहा है)। गांधी टॉक्स किशोर पी बेलेकर द्वारा डायरेक्ट की जा रही है।

फिल्म की कहानी गांधीजी के तीन बंदरों की तरह तीन व्यक्तियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जिनमें विजय सेतुपति, सिद्धार्थ जाधव और अरविंद जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के तीन किरदार सिद्धार्थ जाधव बुरा मत बोलो वाले एक बंदर है। दूसरे किरदार अरविंद स्वामी बुरा मत देखो वाले और तीसरे किरदार अदिति राव बुरा मत बोलो वाले बंदर के तौर पर पर्दे पर नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2025 के अंत तक रिलीज की जाएगी

Peddi Movie Release Date

Peddi Movie में साउथ सुपरस्टार राम चरण, जानवी कपूर, विजय सेतुपति और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसका डायरेक्शन बुची बाबू द्वारा किया गया है। यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी। जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment