GATE 2025 Admit Card Download: गेट 2025 (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन पर अभ्यार्थियों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था। वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। GATE परीक्षा 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। आइये जानते हैं गेट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
GATE 2025 Admit Card Download
गेट 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर आवेदन क्रमांक और पासवर्ड दर्ज करके अपना हॉल टिकट अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। गेट परीक्षा 2025 हर दिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक जबकि दूसरी पारी 2:30 बजे से 5:30 बजे तक की रहने वाली है। गेट परीक्षा 2025 को 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को 4 दिन आयोजित कराई जाएगी।
GATE 2025 Admit Card Download Process
गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब होम पेज पर गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें। (रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके उम्मीदवार फॉरगेट कर सकते हैं)
- अब आपका हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश
हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना नाम, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरण की ध्यान पूर्वक जांच करने की सलाह दी गई है। उसमें किसी भी तरह की त्रुटि पाई जाती है, तो समय रहते संस्थान को संपर्क कर उसमें सुधार करवाये।
परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपनी पहचान की पुष्टि के लिए फोटो वाला अधिकारिक दस्तावेज लेकर जाना होगा। जिसमें वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासवर्ड ले जा सकते हैं। उम्मीदवार की पहचान की पुष्टि होने के बाद ही वह परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेगा।