Vijay Thalapathy Last Movie: विजय थलपति की आखरी फिल्म से उठा पर्दा, जानिए फिल्म की कहानी कास्ट और रिलीज डेट

By: महेश चौधरी

Last Update: February 2, 2025 6:45 AM

Vijay Thalapathy Last Movie name kya hai
Join
Follow Us

तमिल सुपरस्टार विजय थलपति की आखिरी फिल्म (Vijay Thalapathy Last Movie) थलपति 69 का टाइटल और फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के बाद विजय फिल्मी दुनिया छोड़ राजनीति को पूरा समय देंगे। उनकी आखिरी फिल्म को लेकर फैंस की खुशी भी सातवें पर हैं। आइये जानते हैं विजय की आखिरी फिल्म कैसी होगी? और यह फिल्म कब रिलीज होगी?

जन नायगन होगी विजय की आखिरी फिल्म | Vijay Thalapathy Last Movie

विजय थलपति की आखिरी फिल्म का नाम जन नायगन है। रिपब्लिक-डे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। जिसमें सुपरस्टार विजय कार की छत पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं और उनके पीछे सैकड़ो लोगों की भीड़ नारेबाजी करती नजर आ रही है। भीड़ में मौजूद सभी लोगों ने सफेद कपड़े पहने हुए हैं। जो विजय के फिल्मी किरदार के समर्थनकर्ता है। फिल्म का फर्स्ट लुक देख दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है।

क्या है जन नायगन फिल्म की कहानी 

कुछ समय पहले ही विजय थलपति ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई थी। जिसका नाम तमिलगा वैत्री कझगम है। विजय थलपति की आखिरी फिल्म भी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें विजय का किरदार गरीब और दबे कुचले वर्ग के लोगों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ता नजर आएगा। फिल्म दर्शकों का राजनैतिक ड्रामा, षड्यंत्र और रोमांस के मिश्रण से शानदार मनोरंजन करेगी। 

जन नायगन फिल्म कब रिलीज होगी 

फिल्म में हीरोइन के तौर पर पूजा हेगडे नजर आएगी। इनके अलावा बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, नारायण, मोनिका ब्लेसी और प्रियामणि जैसे कलाकार सहायक भूमिका में होंगे। जिसका डायरेक्शन एच. विनोद द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज की जाएगी। 

Leave a Comment