भोजपुरी फिल्म Dans Trailer Review: जंगली लुक में हार्डकोर एक्शन करते दिखे खेसारी, जानिए क्या है फिल्म की कहानी और रिलीज डेट

Dans Trailer Review: खेसारी लाल यादव की मच अवेटेड फिल्म डंस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो काफी जबरदस्त है। टेलर में खेसारी का जबरदस्त एक्शन अवतार दिखाया गया है। जिसे देख दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। डंस फिल्म में खेसारी के साथ शावर अली, समर्थ चतुर्वेदी और देव सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। जिसका डायरेक्शन धीरज ठाकुर द्वारा किया गया है।

भोजपुरी फिल्म डंस ट्रेलर रिव्यू

बीते रोज ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर डंस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर की शुरुआत ही लाशों के ढेर से होती है। इसके बाद होता है महासंग्राम। जिसमें घातक हथियारों से कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया। बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सब एक समान है। किसी को बक्सा नहीं गया। बेरहमी और मारधाड़ वाले सीन देख दर्शकों का दिल दहल जाएगा।

ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी जबरदस्त है। जो दर्शकों के सस्पेंस को समय के साथ और ज्यादा बढ़ाता है। खेसारी को एक आदिवासी व्यक्ति की छवि में दिखाने का प्रयास किया गया है। जो ज्यादातर समय जंगल में ही रहता है। ट्रेलर में ध्यान खींचने वाली चीज जहरीले सांप है। जो फिल्म की कहानी की एक मजबूत कड़ी होंगे। खेसारी की दमदार डायलॉग डिलीवरी, जबरदस्त एक्शन और उनका लंबी दाढ़ी मूछ में जंगली अवतार दर्शकों का दिल जीत गया।

क्या होगी फिल्म की कहानी

फिल्म के ट्रेलर को देखकर काफी हद तक कहानी का अनुमान लगाया जा सकता है। खेसारी के परिवार को किसी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया जाता है। मगर खेसारी अपनी जान बचाकर जंगल में चला जाता है। सालों बाद वह बदले की भावना के साथ वापसी करता है। अब तक उसका जंगली जीवों खासकर सांपों से अच्छी दोस्ती हो जाती है। फिल्म में पुश्तैनी जायदाद की जंग से लेकर राजनीतिक और माफियागिरी जैसे टर्न ट्वीट देखने को मिलेंगे।

भोजपुरी फिल्म डंस कब रिलीज होगी (DUNS Movie Release Date)

खेसारी की डंस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को भोजपुरी थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। जो खेसारी के करियर की अब तक की सबसे भयंकर हार्डकोर एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment