Uttar Pradesh Budget 2025: यूनियन बजट 2025 में उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। जिसमें छात्रों से लेकर दलित वर्ग, चिकित्सा विभाग और बिजनेस क्षेत्र को लेकर कई बड़ी घोषणा की गई है। पिछले साल उत्तर प्रदेश को लगभग 3.61 लाख करोड रुपए का बजट मिला था। जिसे इस बार और बढ़ा दिया गया है।
यूनियन बजट 2025 में 37 हजार करोड़ रुपये और बढ़ा उत्तर प्रदेश का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश करते हुए उत्तर प्रदेश वासियों पर लक्ष्मी बरसाई है। पिछले बजट में उत्तर प्रदेश को कुल 3.61 लाख करोड़ का बजट मिला था। जो इस बार 37 हजार करोड़ बढ़ाकर 4 लाख करोड रुपए कर दिया गया है। बजट 2025 के मुताबिक सालाना 12 लाख कमाई करने वाले लोगों को 0 टैक्स चुकाना होगा। जिसका भी UP को बढ़ा फायदा हुआ है। उत्तर प्रदेश में 10.50 लाख सरकारी कर्मचारी है। जो सालाना 12 लाख से ज्यादा कमाई करते हैं।
कल्याण योजना
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 करोड लोगों की आबादी है। जिसमें से 22% जनसंख्या तो केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की है। जिनको आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए कल्याण योजना का ऐलान किया गया है।
उड़ान योजना 3.0
वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश में उड़ान योजना 3.0 को हरी झंडी दे दी है। जिसमें 120 शहरों को जोड़ा जाएगा और लगभग 4 करोड़ लोग सस्ती और सुलभ हवाई यात्रा कर सकेंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 24 छोटे एयरपोर्ट इस योजना से जुड़े हुए हैं। जिनमें कानपुर कुशीनगर अलीगढ़ चित्रकूट और वाराणसी आदि शामिल है।
छात्रों को मिली बढ़ी सौगात
UP में आईटीआई करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए आईटीआई में सीटों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा IIT और मेडिकल (7500) जैसी उच्च शिक्षा में भी सीटों को बढ़ाने का ऐलान किया जा चुका है।
Uttar Pradesh Budget 2025 से AI शिक्षा को बढ़ावा
यूनियन बजट 2025 में 500 करोड रुपए उत्तर प्रदेश में केवल एआई शिक्षा के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश में लगभग 22 लाख लोग फुटवियर और चमड़ा उद्योग से जुड़े हैं। इनके लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।
गिग वर्कर्स (जैसे- डिलीवरी एजेंट और कैब चालकों) के लिए नई बीमा योजना की घोषणा की गई है। जिसके तहत ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने पर हेल्थ कवर और PF का लाभ दिया जाएगा।