Sanam Teri Kasam Re-Release Date: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की दोबारा रिलीज का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। कई पुरानी हिट फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में आकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं और अच्छी कमाई भी कर रही हैं. अब इसी कड़ी में हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन की रोमांटिक फिल्म “सनम तेरी कसम” की री-रिलीज को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी आई है। दर्शकों की मांग को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया है.
Sanam Teri Kasam Re-Release Date
सनम तेरी कसम फिल्म के निर्देशक दीपक मुकुट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सनम तेरी कसम फिल्म दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी है। जिसे 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दीपक मुकुट कहते हैं की फैंस लंबे समय से सनम तेरी कसम फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते हमने भी इसे फरवरी जैसे रोमांटिक महीने में रिलीज करने का मन बना लिया है। जो खासकर रूप से कपल्स को और ज्यादा रोमांटिक करेगी।
9 साल पहले हुई थी रिलीज
सनम तेरी कसम फिल्म को 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 9 साल लंबा समय बीत चुका है। मगर दर्शकों की फिल्म के प्रति दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने इंद्र और सुरु की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी इतनी कमाल की थी कि हर कोई फिल्म देख आंखों में आसूं भर लेता है। इस रोमांटिक इमोशनल फिल्म ने अपना एक अलग ही कट्टर फैंसबेस बना लिया था। जो आज भी बरकरार है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि है फिल्म दोबारा रिलीज होने पर दर्शकों को थियेटर्स तक खींचने में सफल रहेगी या फिर निर्माता की उम्मीदें खोखली साबित होगी ।