Ibrahim Ali Khan OTT Debut: सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम और खुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “नादानियां” का फर्स्ट पोस्टर आउट

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:30 AM

Ibrahim Ali Khan OTT Debut
Join
Follow Us

Ibrahim Ali Khan OTT Debut: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम नादानियां है। जिसमें इब्राहिम अली के साथ खुशी कपूर नायिका की भूमिका में होगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से फिल्म के टाइटल और अन्य जानकारी की घोषणा की गई है।

Ibrahim Ali Khan OTT Debut

इब्राहिम अली खान के डेब्यू को लेकर खबरें मिल रही थी। कुछ दिन पहले ही फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया में इब्राहिम अली की आगामी फिल्म की पुष्टि की थी। अब नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में इब्राहिम और खुशी कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं। खुशी कपूर इब्राहिम की गोद में लेटी हुई है और दोनों स्टेडियम में बैठे हैं। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। पोस्टर पर दर्शकों का भी काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।

इब्राहिम अली खान नादानियां फिल्म रिलीज डेट

नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से फिल्म के पोस्टर के साथ काफी कुछ जानकारी साझा की गई है। फिल्म को धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन हाउस में तैयार किया गया है. जिसको सोमेन मिश्रा, अपूर्व मेहता और करण जौहर ने मिलकर प्रोड्यूस और शाउना गौतम ने डायरेक्ट किया है। 

पोस्टर के कैप्शन में लिखा है “हर प्रेम कहानी में थोड़ी-सी नादानियां जरूर होती है। इब्राहिम अली और खुशी कपूर को मुख्य भूमिका में लॉन्च करना काफी मुश्किल है। देखिए नादानियां… जल्दी ही आ रही है। केवल नेटफ्लिक्स OTT पर। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। मगर यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी। जिसमें खुशी कपूर ने पिया नाम की लड़की और इब्राहिम ने नोएडा के मिडिल क्लास लड़के अर्जुन की भूमिका निभाई है।