Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi: आखिरकार अजीत कुमार की मच अवेटेड तमिल फिल्म विदामुयार्ची की गुरुवार 6 फ़रवरी को थियेटर्स में रिलीज कर दी गई है। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में है और खलनायक की भूमिका में अर्जुन सरजा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पहले यह तीन तिगड़ी वेंकट प्रभु की हिट फिल्म मनकथा में नजर आई थी। अगर आप भी विदामुयार्ची फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले विदामुयार्ची फिल्म रिव्यू पढ़ लेने चाहिए।
विदामुयार्ची कास्ट एंड क्रू
अजित कुमार की फिल्म “विदामुयार्ची” में तृषा, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा, अरुण विजय और आरव जैसे शानदार कलाकार नजर आए है। निखिल नायर, दशरथी और गणेश ने भी अपनी अहम भूमिकाओं से फिल्म को खास बना दिया है। फिल्म का डायरेक्शन मगिज़ थिरुमेनी द्वारा किया गया है.
विदामुयार्ची फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी अर्जुन और कायल के इर्द गिर्द तैयार की गई है। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अटूट विश्वास का उदाहरण है। लेकिन उनकी जिंदगी में अफरा तफरी उस वक्त मचती है, जब कायल को अजरबैजान के एक-एक खतरनाक गैंग द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। अब अर्जुन अपनी पत्नी को बचाने के लिए बिना सोचे समझे एक जानलेवा मिशन पर निकल पड़ता है। जहां उसे कई जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ता है। अब वह कायल को सही सलामत वापस कैसे लाएगा? और इस गैंग का खात्मा किस तरह होगा? यही सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है।
विदामुयार्ची फिल्म रिव्यू
फिल्म “विदामुयार्ची” को मगिज़ थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म डायरेक्टर के सालों के अनुभव और कड़ी मेहनत का एक अच्छा उदाहरण है। फिल्म काफी धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ती है। मगर जब एक बार फिल्म में ट्विस्ट आता है, तो दर्शकों की सारी शिकायतें दूर हो जाती है। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सब कुछ दमदार है। फिल्म का शूटिंग सेट भी फिल्म की कहानी के साथ कदमताल करता है। गाने फिल्म की कहानी और स्थिति के साथ न्याय करते हैं।
क्या सुधार होना चाहिए था
- फिल्म की कहानी शुरुआत में काफी धीमी है। इसे थोड़ी गति मिलनी चाहिए थी। फिल्म के फर्स्ट हाफ में ही दर्शक उबने लगते हैं।
- फिल्म की कहानी जमने में थोड़ा लंबा समय लगता है। जो फिल्म की एक बड़ी कमी महसूस हुई है।
विदामुयार्ची फिल्म क्यों देखें
अगर आपको एक नई और रोमांचक कहानी के साथ फिल्म देखने की इच्छा है तो आपको आवश्यक रूप से यह फिल्म देखनी चाहिए। जिसमें आपका जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और रोमांटिक डोज से शानदार मनोरंजन होगा।