Upcoming Movies Release Date: छावा के बाद बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का होगा राज, देखें सभी की लिस्ट

By: महेश चौधरी

On: Wednesday, March 12, 2025 9:44 AM

Upcoming Movies Release Date
Google News
Follow Us

2025 नई और बेहतरीन फिल्मों के मामले में बेमिसाल रहने वाला है। हाल ही में छावा और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों ने जबरदस्त तहलका मचाया है। अब मार्च के बाकी दिनों और अप्रैल में भी कई शानदार फिल्मों की रिलीज की घोषणा हो चुकी है। तुमको मेरी कसम, जाट, और हरी हर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों का नाम इस लिस्ट में शामिल है. चलिए इनके बारें में एक-एक करके डिटेल्स में जानते हैं.

Upcoming Movies Release Date

Tumko Meri Kasam 21 मार्च 2025
हरी हर वीरा मल्लू 28 मार्च 2025
Jaat (जाट)10 अप्रैल 2025

Tumko Meri Kasam (तुमको मेरी कसम) 

तुमको मेरी कसम फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा डायरेक्ट की गई है। जो 21 मार्च 2025 को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह जैसे कलाकार दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करेंगे। फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प रहने वाली है। जिसमें आईवीएफ क्लीनिक मलिक अजय मुर्दिया की वास्तविक कहानी दिखाई जाएगी। जो अपनी पत्नी के साथ उसे पर लगे आरोपों का सामना करता है। यह फिल्म घरेलू झगड़े से शुरू होकर अदालत तक पहुंचती है। जिसमें नैतिक मुद्दों को भी करीब से दिखाने का काम किया गया है।

Hari Hara Veera Mallu

ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज की जाएगी। जिसमें नरगिस फाखरी, पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे। इनके अलावा नोरा फतेही, बॉबी देओल और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी मुख्य-सहायक भूमिका में अभिनय करेंगे। फिल्म इतिहास के पन्ने उलेटने का काम करेगी। जिसमें 17वीं शताब्दी में मुगलों और कुतुब शाही की पृष्ठ भूमि को आधार बनाया जाएगा।

Jaat (जाट)

गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित Jaat (जाट) फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ हो सकती है. हालाँकि इसकी अंतिम रूप से पुष्टि नहीं की गई है. फिल्म में सनी देओल और एगिना कैसेंड्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही रणदीप हुडा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया जा चूका है, जो काफी जबरदस्त है. 

इनके अलावा 21 मार्च को Baida और 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर फिल्म भी रिलीज होने के लिए कमर कर चुकी है। जिनका हर कोई इंतजार कर रहा है।

Leave a Comment