प्रभास की स्पिरिट फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह त्रिप्ति डिमरी ने ली, जानियें क्या है दीपिका को फिल्म से निकालनें की वजह!

By: महेश चौधरी

Last Update: May 25, 2025 10:33 AM

tripti dimri replaces deepika padukone | स्पिरिट फिल्म
Join
Follow Us

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट फिल्म’ की कास्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बाहर हो चुकी हैं। पहले दीपिका इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब उनकी जगह एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी ने ले ली है। चलिये जानते हैं आखिर दीपिका पादुकोण को स्पिरिट फिल्म से बाहर क्यों किया गया है? और यह फिल्म कब तक रिलीज़ होगी।

दीपिका पादुकोण हुई प्रभास की स्पिरिट फिल्म से बाहर

सुपरस्टार प्रभास की स्पिरिट फिल्म की घोषणा के वक्त खबर आई थी की फिल्म में दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ लीड रोल में नजर आएगी। इसके कुछ समय बाद ही खबरें मिलने लगी कि फिल्म से दीपिका पादुकोण बाहर हो गई है। मगर अब आधिकारिक स्रोतों के जरिए इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका फिल्म में रोल निभाने के लिए काफी ज्यादा रकम की माँग कर रही थी। जिसके चलते मेकर्स को दीपिका की जगह दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करना ज्यादा बेहतर लगा.

दीपिका पादुकोण की जगह लेगी त्रिप्ति डिमरी

अब ‘स्पिरिट फिल्म’ में प्रभास के अपोजिट त्रिप्ति डिमरी नजर आएंगी। त्रिप्ति आखिर बार जुलाई 2024 में रिलीज़ हुई ‘बेड न्यूज़‘ फिल्म में बड़े परदे पर नजर आई थी. इससे पहले भी त्रिप्ति, संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल फिल्म में काम कर चुकी है. जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत लिया। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को त्रिप्ति का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ में कास्ट कर लिया। त्रिप्ति प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं, यह प्रोजेक्ट एक्ट्रेस के करियर के लिए काफी अहम साबित होगा।

कब होगी प्रभास की स्पिरिट फिल्म रिलीज़

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित स्पिरिट फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं, इसलिए ‘स्पिरिट’ को लेकर भी दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

Leave a Comment