Border 2 Movie Announcement : इस दिन रिलीज़ होगी सनी पाजी की बॉर्डर 2

सनी देओल को लेकर ताज़ा जानकारी मिल रही है, की वो अपनी ब्लॉकबस्टर Movie बॉर्डर के दूसरे भाग Border 2 पर जल्द ही काम शुरू करेंगे। फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. जो अपने जमाने की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में BSF के महत्व को समझाया गया था. जिसमे सनी देओल ने फौजी सरदार का शानदार अभिनय किया किया था. लोगों को फिल्म जमकर पसंद आई थी. जिसका अब जाकर पार्ट 2 बनना कन्फर्म हुआ है।

Border 2 Movie Announcement

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इससे पहले सनी ने वीडियो के जरिए फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था। जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी। अब 27 साल बाद इसके दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है। इसका डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे। अनुराग ने ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का डायरेक्शन किया था।

‘Border 2′ की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू हो सकती है। बॉर्डर 2’ पहले 2015 में बनने वाली थी। हालांकि उस वक्त सनी देओल की बैंक टु बैंक फ्लॉप फिल्में आई जिसकी वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेकर्स को दोबारा उम्मीद जगी, जिसके बाद उन्होंने इसे दोबारा फ्लोर पर लाने का फैसला किया। बता दें कि सनी की पिछली Movie ‘गदर 2’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

691 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह फिल्म 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसी फिल्म की रिलीज के बाद से उनका कैरियर फिर से रिवाइव हो चुका है। इस साल और अलगे कुछ ही सालों में सनी देओल की कई शानदार फिल्मे आने वाली है, जिसमे बॉर्डर 2 के आलावा Lohore 1947, माँ तुझे सलाम 2 और ग़दर 3 के भी आसार बनते नजर आ रहे है।

बॉर्डर में मिली थी अच्छी सफलता

बॉर्डर फिल्म 1997 में इंडियन सिनेमा में रिलीज़ की गई थी. जिसका बजट मात्र 10 करोड़ रूपये था. लेकिन फिल्म इतनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई की फिल्म ने लगभग 63 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को चौका दिया। फिल्म में पहले ही हप्ते में लगभग 6 करोड़ कमा लिए थे। जबकि वर्ड वाइड स्तर पर फिल्म की कुल कमाई 65 करोड़ 57 लाख रूपये बताई जा रही है।

2015 में बनने वाली थी बॉर्डर 2

जानकारी के लिए बता दे फिल्म बॉर्डर के 2nd पार्ट को बनाने की कोशिश एक बार पहले भी साल 2015 में की गई थी. लेकिन उस दौरान सनी की बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में जाने से फिल्म मेकर्स ने बॉर्डर 2 को बनाना सही नहीं समझा। और फिल्म के प्लान को वही ड्राप कर दिया। लेकिन साल 2023 में सनी की ग़दर पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और फिर से सनी पाजी का करियर पटरी पर आया. जिसके बाद इनकी पुरानी कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने के खबरें लगातार सामने आने लगी है।

ग़दर पार्ट 2 ने की थी बम्पर कमाई

साल 2001 में भारत और पाकिस्तान के बटबारे के आधार पर तैयार की गई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा देश की सबसे ज्यादा पसंद और देखि जानी वाली फिल्मों में से एक थी. जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को अचंबित कर दिया था. ये एक सफल फिल्म थी. जिसका दूसरा भाग साल 2023 में रिलीज़ किया गया. जो दर्शको को काफी पसंद आई हो लगभग 600 करोड़ रूपये के शानदार कलेक्शन के साथ सुपर हिट हुई. इसके बाद से ही सनी के करियर में काफी बदलाव आया है।

बॉर्डर 2 रिलीज़ डेट

जानकारी के लिए बता दे फिल्म बॉर्डर 2 को बनने का काम इसी साल 2024 के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा। ये फिल्म में बॉर्डर फिल्म की तरह ही देश भक्ति भावना के आधार पर तैयार की जाएगी। जिसमे सनी देओल फिर से फौजी अवतार में नजर आने वाली है. फिल्म प्रॉडकशन को लेकर तरह-तरह की खबरे चल रही है.

हालाँकि फिल्म की रिलीज़ डेट की पहले ही घोषणा कर दी है, बॉर्डर 2 को साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज़ किया जा सकता है. फिल्म शूटिंग प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई और फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा करना काफी हद तक गलत भी साबित हो सकता है. इसलिए फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव लाजमी है।

सनी देओल की इसी साल के अंत तक माँ तुझे सलाम 2 रिलीज़ होने की पूरी-पूरी सम्भावना रखती है. इसके आलावा अगले साल तक Lahore 1947, और रामायण भी रिलीज़ हो सकती है. इनके आलावा सनी देओल कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी लगातार नजर आ रहे है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में फिल्म जगत से जुडी खबर दी गई है. जिसमे सनी देओल की आगामी फिल्म बॉर्डर 2 का सटीक विवरण दिया गया है. फिल्म की रिलीज़ डेट से लेकर एक्टर सनी देओल की पिछली कई फिल्मों और उनके करियर की बात की गई है. इस न्यूज़ लेख का सोर्स गूगल और न्यूज़ पेपर है. जिसमे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है. तो आप हमे सूचित करे.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment