Lisa Mishra Net Worth: लिसा मिश्रा का नाम अब सिर्फ एक सिंगर तक सीमित ही नहीं रह गया है। अपनी मधुर और गहरी आवाज़ के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाली लिसा ने एक्टिंग की दुनिया में भी अपने नाम का डंका बजाया है। ओडिशा में जन्मी और अमेरिका में पली-बढ़ी इस टैलेंटेड आर्टिस्ट की जर्नी संघर्षों से भरी है। डेटा एनालिस्ट से सिंगर बनी लिसा मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा नाम कमाने के साथ साथ बेशुमार दौलत भी कमाई है। चलिए जानते हैं लिसा मिश्रा की साल 2025 में कुल नेटवर्थ कितनी है और उनकी यहां तक की जर्नी कैसी रही।
Lisa Mishra Net Worth 2025 (लिसा मिश्रा की कुल नेट वर्थ कितनी है)
Lisa Mishra Net Worth 2025 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिसा मिश्रा की 2025 में कुल नेट वर्थ करीब 8 से 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह नेट वर्थ म्यूज़िक इंडस्ट्री, यूट्यूब (343K), सोशल मीडिया ब्रांड प्रमोशन्स और एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स से बनाई है। इसके आलावा लिसा मिश्रा ने अमेरिका में रहते हुए कॉर्पोरेट के क्षेत्र काफी अच्छा करियर बनाया था, जिससे इनकी शुरूआती नेटवर्थ बनी.
गानों, शो और ब्रांड डील्स से होती है मोटी कमाई
लिसा ने अब तक कई हिट गाने दिए हैं जैसे ‘सजना वे’, ‘नदियों पार’, ‘चुप’ और ‘सॉरी’। इन गानों से उन्हें काफी अच्छी रॉयल्टी और परफॉर्मेंस फीस मिलती है। इसके अलावा वो लाइव कॉन्सर्ट्स, म्यूज़िक फेस्टिवल्स और इवेंट्स में भी लगातार परफॉर्म करती रहती हैं। जिससे उनकी कमाई में अच्छी ग्रोथ होती है. इंस्टाग्राम पर करीब 477K फॉलोवर्स है, जहाँ वह ब्रांड डील्स करके अच्छा खासा कमाती है।
सिंगिंग से ओटीटी तक का सफर
लिसा शुरू से ही सिंगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी. वह यूट्यूब पर गाने बनाकर अपलोड करने लगी. जहां से उसका Tareefan Reprise गाना इतना वायरल हुआ कि बॉलीवुड ने उसे नोटिस किया। इसके बाद उसे फिल्मों में गाना गाने के लिए भी ऑफर आने लगे. ‘वीरे दी वेडिंग’ के ‘तारीफां’ रीप्राइज़ जैसे गानों से बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद लिसा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘सजना वे’, ‘चुप’, ‘सॉरी’ और ‘नदियों पार’ जैसे गानों ने उन्हें एक वर्सेटाइल सिंगर के रूप में पहचान दिलाई। फिल्मों के बाद । दिसंबर 2024 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘Call Me Bae’ से लिसा मिश्रा ने बतौर लीड एक्ट्रेस OTT पर पहली बार डेब्यू किया।












