NEET Exam 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

आजकल NEET Exam 2024 के रिजल्ट को लेकर लगातार मुद्दे उठ रहे है. हर कोई रिजल्ट में हुई घोटालेबाजी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. जिसे फिजिक्स वाला कोचिंग के फाउंडर अलख पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में भी चनौती दी थी. बरहाल सुप्रीम कोर्ट ने पूरी मामले की सुनवाई के बाद बड़ा फैसला किया है.

Neet Exam 2024 काउंसलिंग रद्द करने की माँग

नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिर सुनवाई की। मेघालय के बच्चों की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि वहां भी परीक्षा केंद्र संचालक के कारण बच्चों के 45 मिनट खराब हुए। इन बच्चों को उन 1563 बच्चों में शामिल होना चाहिए था, जिन्हें अब दोबारा परीक्षा का मौका दिया जा रहा है।

मगर इन बच्चों को शामिल नहीं किया गया। इसकी सीबीआई जांच की जाए और काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए। इस पर जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि हम फिलहाल काउंसलिंग पर रोक नहीं लगा रहे। यह स्वाभाविक है कि नीट परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी खुद-ब-खुद रद्द हो जाएगी।

NTA को हर मुद्दे पर जवाब दायर करने दें, उसके बाद कोर्ट इन बातों पर विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की याचिका पर राजस्थान, बॉम्बे और कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगा दी। संबंधित याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी कर केस ट्रांसफर के मुद्दे पर जवाब मांगा।

सुप्रीम कोर्ट ने 10 नई याचिकाओं पर परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर उन्हें मुख्य मामले से टैग किया। इन सब याचिकाओं पर अन्य याचिका के साथ 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

NEET Exam 2024 पेपर लीक नहीं हुआ : शिक्षा मंत्री

सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था की NTA ने सभी एग्जाम सेंटर्स की अच्छे से जाँच करवाई है. जिससे मालूम होता है की एग्जाम का पेपरलीक नहीं हुआ है. किसी भी एंगल से पेपरलीक होना नहीं पाया गया है. न ही कोई ऐसा सबूत मिला है, जिसके आधार पर कहा जाये की पेपरलीक हुआ है। NTA द्वारा देश की सबसे कठिन परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, जिसकी जाँच पर संदेह करना गलत होगा।

बिहार सरकार ने NEET पेपर लीक माना

NEET Exam 2024
image: NEET Exam 2024 | Source: Google

NEET Exam 2024 के मामले में बिहार सरकार ने यह स्वीकारा है की एग्जाम का पेपर लीक हुआ है. बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार ने अपने बयान में जानकारी दी है की पेपरलीक मामले में गिरफ्तार मुख्य सरगना सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के लिए पूर्व डिप्टी सं ने निज सचिव और बिहार प्रशासनिक सेवा प्रतिम कुमार ने गेस्ट हाउस बुक कराया था. और उसकी सभी जरूरतों का इंतजाम किया था।

राहुल गाँधी ने मोदी पर साधा निशाना

पेपरलीक को लेकर चले रहे पुरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में कूद पड़े. राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की मोदीजी वॉर रुकवा सकते है तो नीट एग्जाम का पेपरलीक होने से भी रुकवा सकते है. राहुल गाँधी आगे कहते है की इजराइल और गाज़ा की लड़ाई में मोदीजी ने भारतीयों को बचाने के लिए वॉर तो रुकवा दी थी मगर पेपर लीक होने से नहीं रोक पा रहे है या फिर वो पेपरलीक होने से रुकवाना ही नहीं चाहते।

कोर्ट फैसले का असर

  • कोर्ट के फैसले के बाद रैंक-1 वाले स्टूडेंट्स की संख्या 67 से घटकर मात्र 61 रह गई है. क्योंकि लगभग 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस अंक दिए गए थे. जिनको कोर्ट के फैसले के बाद वापस कट किये गए है. जिससे रैंक-1 वाले स्टूडेंट्स की सांख्य घट गई है.
  • जिन स्टूडेंट्स को 718 और 719 अंक हासिल हुए थे. अब वो टॉप 100 की लिस्ट से भी बहार हो गए.
  • इस सत्र में लगभग 2,333,297 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था. जिनमे से 1,316,268 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए थे।
  • जीन 44 स्टूडेंट्स को फिजिक्स में एक सवाल के दो सही विकल्पों के चलते कुल अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए थे. उनकी दुबारा एग्जाम नहीं ली जाएगी।
Alakh Pandey Neet Exam 2024

Alakh Pandey ने शुरू से ही Neet Exam Result 2024 को लेकर संदेह जताया था. और लगातार इसकी जाँच की मांग उठाई। आख़िरकार इनकी मेहनत रंग आती नजर आ रही है. पेपरलीक को मामले को लेकर और परिणाम से असंतुष्ट होने के चलते अलख पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. उनका कहना है की स्टूडेंट्स को जो ग्रेस मार्क्स दिए गए है वो गलत है. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकारा है।

डीस्कलमेर : इस न्यूज़ के माध्यम से नीट रिजल्ट 2024 में हुए विवादों को कवर किया गया है. साथ ही सभी मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसलों की जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल और न्यूज़ पेपर है। इसमें किसी भी प्रकार से किसी विशेष कोचिंग का प्रमोशन नहीं किया गया है. लेख के सम्बन्ध में कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमे संपर्क करें।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment