शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर अपनी पहली सीरीज तैयार कर ली है। जो एक फिक्शनल स्टोरी पर आधारित होगी। जिसका नाम Badass Of Bollywood है। सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज है। चलिए जानते हैं आर्यन खान की वेब सीरीज badass of bollywood कब तक रिलीज होगी और इसमें क्या कुछ देखने को मिलेगा।
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग की कमान संभाली है। आर्यन की पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड है। जिसके जरिए आर्यन डायरेक्शन के क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर रहे हैं। यह सीरीज काफी मजेदार और जबरदस्त रहने वाली है। जिसमें फिल्मी दुनिया के परदे के पीछे की कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है। यह सीरीज लोगों को बताएगी कि जो फिल्में पर्दे पर साफ सुथरी और मनोरंजित करने वाली लगती है, उनके पीछे कितनी मेहनत होती है, साथ ही इंडस्ट्री की वह काली सच्चाई जिसे अब तक बहुत कम लोग ही देख पाए हैं।
Badass Of Bollywood Cast
सीरीज में लक्ष्य और सहर बांबा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा खबरें है कि सलमान खान, रणबीर सिंह, करण जौहर, रणबीर कपूर जैसे कई बड़े कलाकार भी कैमियो रोल में होंगे। साथ ही बॉबी देओल और मोना सिंह भी इसका हिस्सा है। कुल मिलाकर इस सीरीज में सितारों की टोली देखने को मिलेगी।
नेटफ्लिक्स के CEO ने दिया Badass Of Bollywood रिव्यू
फिलहाल Badass Of Bollywood सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर नेटफ्लिक्स के सीईओ ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज के शुरुआती दो एपिसोड भी देख लिए हैं। उन्होंने एक ब्रॉडकास्ट के दौरान बताया कि सीरीज काफी मजेदार है। जिसमें डार्क कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मगर यह तय है कि यह सीरीज 2025 के आखिरी तक रिलीज कर दी जाएगी।