म्यूजिक इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ गाकर रोया सिंगर! करोड़ों की कमाई फिर भी एक रुपया नहीं मिला

By: महेश चौधरी

Last Update: July 16, 2025 11:41 AM

Join
Follow Us

बॉलीवुड की चमक-दमक और करोड़ों की कमाई के पीछे काली सच्चाई भी छिपी है। जिसे आम लोग कभी-कभार ही देख और समझ पाते हैं। फिल्म “शादी में जरूर आना” के हिट गाने “ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी” के सिंगर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इस गाने को आवाज देने वाले सिंगर कृष्णा बेउरा को अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला। जबकि ZEE ने इस गाने से करीब 70 करोड रुपए कमा लिए हैं। सिंगर ने एक पॉडकास्ट के दौरान यह खुलासा किया। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Zee Music ने कमाए करोड़ों मगर खाली हाथ रह गया सिंगर कृष्णा बेउरा

सिंगर कृष्णा बेउरा हाल ही में Digital Commentary के प्रॉडकास्ट में नजर आए। जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म शादी में जरूर आना के सुपरहिट सॉन्ग ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी गाने के बदले उन्हें आज तक ₹1 भी नहीं मिला। सिंगर आगे बताते हैं, कि गाने के हजारों वर्जन बन चुके हैं। एक समय पर यह गाना दिल टूटे आशिकों का एंथम बन गया था। जिसका जलवा अभी भी बरकरार है। गाने को अब तक 310 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिससे ZEE Music ने करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई की है। बावजूद इसके ना ही तो मुझे गाने में कोई रॉयल्टी मिली और ना ही गाने के बदले कोई फीस।

Mera Intkam Dekhegi Song Untold Story

सिंगर कृष्णा बेउरा आगे बताते हैं कि पहले यह गाना आनंद राज ने गया था। लेकिन फिल्म रिलीज होने के चार दिन पहले मुझे इस गाने को दोबारा गाने का मौका मिला। क्योंकि आनंद राज द्वारा गाए गाने में अग्रेशन नहीं आ पा रहा था। मैंने हाफ नोट ऊपर करके गाया। ताकि गाने में दर्द और गुस्सा झलके और वही वर्जन हिट हो गया।

छोटे सिंगर को नहीं मिलता मेहनताना

गायक ने बताया कि छोटे गायकों का इंडस्ट्री में खूब शोषण होता है। उन्हें उनके काम के बदले पूरी फीस नहीं मिलती है। जबकि कई सिंगर्स को तो फ्री में भी गाना पड़ता है। कृष्ण ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म के “चक दे इंडिया सॉन्ग” के लिए मात्र ₹10000 फीस मिली थी। वह भी टीडीएस काटने के बाद। जबकि कई गानों में तो 2000 से ₹5000 ही मिले हैं। अरिजीत सिंह जैसे सिंगर एक-एक शो के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। जबकि छोटे सिंगर्स को तो बस इग्नोर कर दिया जाता है।