Mohit Suri Cinematic Universe: बॉलीवुड में ऐसी फिल्में कभी-कभार ही देखने को मिलती है जो ने केवल जबरदस्त कहानी के साथ तैयार की गई हो, बल्कि इनमें रोमांस, डर, दर्द और जुदाई (ग़म) का अनोखा तालमेल बिठाया गया हो। फेमस डायरेक्टर मोहित सॉरी ने अपने “मोहित सूरी सिनेमैटिक यूनिवर्स” से कुछ ऐसी ही फिल्में पेश करने की कोशिश की है, जो प्यार, इमोशन और अपने खास स्टाइल के कारण इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही ब्रांड बन गई। चलिए मोहित सूरी सिनेमैटिक यूनिवर्स कि कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं। जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।
Mohit Suri Cinematic Universe: आशिकी 2 (Aashiqui 2)
मोहित सूरी के करियर की आइकॉनिक फिल्मों में “आशिकी 2” सबसे पहले गिनी जाती है। जिसमें इमोशन और रोमांस को केंद्र में रखा गया है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की लव स्टोरी ने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया। इसके गाने “तुम ही हो” ने इसे एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है।
एक विलन (EK Villain)
27 जून 2014 को रिलीज की गई इस फिल्म में प्यार, दर्द और बदले की भावना का अनोखा तालमेल बिठाया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म का हिट गाना “तेरी गलियां” चारों ओर छा गया। जिसने फिल्म को भी अमर बना दिया।
हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend)
हाफ गर्लफ्रेंड मोहित सूरी की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। जो चेतन भगत की किताब पर आधारित थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है। जो युवाओं का दिल छू गई। जो लोग अधूरे रिश्ते से गुजर चुके हैं। यह फिल्म उनके लिए आईने से कम नहीं है। फिल्म में इमोशन और म्यूजिक का शानदार संतुलन देखने को मिला है।
मलंग (Malang)
मलंग (Malang) फिल्म 7 फ़रवरी 2020 को रिलीज़ की गई थी. जिसमें डार्क इंटेंस के साथ थ्रिलर लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म प्यार बिछड़ना और बदले की भावनाओं से सजी है. फिल्म को आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की लव केमिस्ट्री ने और ज्यादा खास बना दिया।
मर्डर 2 (Murder 2)
मोहित सूरी ने अपना थ्रिलर फिल्मों का करियर इसी फिल्म (मर्डर 2) से ही किया था. जिसमें इमरान हाशमी और जैकलीन ने लीड रोल निभाया था. फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर को पकड़ने के साथ शुरू होती है, जो एक मानसिक रोगी है. वह लड़कियों को गायब कर मार देता है. यह एक डार्क रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. जिसे दर्शकों द्वारा आज भी खूब पसंद किया जाता है.
राज – द मिस्ट्री कंटीन्यूज (Raaz – The Mystery Continues)
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉरर और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. जिसमें इमरान हाशमी और कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस, डर, और गहरे इमोशन का तड़का लगाया गया है.
Mohit Suri Cinematic Universe की अन्य फ़िल्में
इनके अलावा भी मोहित सूरी के डायरेक्शन में कई लाजवाब फ़िल्में पेश की गई है. जिनमें हमारी अधूरी कहानी (Hamari Adhuri Kahani), आवारापन (Awarapan) और हालही में रिलीज़ हुई सैयारा का नाम शामिल है. सैयारा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है. जो एक रोमांटिक ड्रामा म्यूजिकल फिल्म है।












