Dhadak 2 Review in Hindi: सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म में रोमांस के साथ सामाजिक सच्चाई! कैसी है कहानी

By: महेश चौधरी

Last Update: August 1, 2025 1:35 PM

dhadak 2 review
Join
Follow Us

Dhadak 2 Review in Hindi: शाजिया इकबाल द्वारा लिखित और निर्देशित धड़क 2 फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी गई है। जो जातिवाद के मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं तो आपको पहले इसके रिव्यू पर लेने चाहिए। चलिए धड़क 2 फिल्म रिव्यू जानते हैं।

धड़क 2 फिल्म की कहानी

फिल्म का टाइटल धड़क 2 जरूर है, लेकिन यह फिल्म साल 2018 की धड़क का अगला भाग नहीं है। यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है। लेकिन इसकी कहानी ज्यादा गंभीर तरीके से सामाजिक मुद्दों को उकेरने का काम करती है। जिसमें नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) एक दलित लड़का है, जो उच्च जाति की लड़की विधि (तृप्ति डिमरी) से प्यार कर बैठता है। अलग-अलग जातियां होने के कारण विधि के परिवार वाले इस पर नाराजगी दिखाते हैं और नीलेश की पिटाई कर देते हैं। अब दोनों का प्यार सफल हो गया कहानी अधूरी ही रह जाएगी। यह जानने के लिए आपको थिएटर ही जाना पड़ेगा।

धड़क 2 फिल्म रिव्यू (Dhadak 2 Review in Hindi)

फिल्म का डायरेक्शन साजिया इकबाल द्वारा किया गया है, जिन्होंने डायरेक्शन की कमान कसकर रखने का प्रयास किया है। फिल्म तेजी से आगे बढ़ते हुए जातिवाद के मुद्दे को पकड़ती है और आखिरी तक इसी पर डटी रहती है। हालांकि अंत तक आते-आते स्क्रीनप्ले काफी कमजोर पड़ जाता है। फिर भी फिल्म कुछ जगहों पर जबरन खिंची हुई लगती है, लेकिन इमोशनल दबाव बरकरार रहता है।

धड़क 2 फिल्म में कलाकारों का प्रदर्शन कैसा है 

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री अपने-अपने किरदारों में ज्यादा वास्तविक लगती है। लेकिन सिद्धार्थ चतुर्वेदी एक्टिंग के मामले में तृप्ति से एक कदम आगे हैं  उन्होंने नीलेश के किरदार को अंदर से जिया है। नीलेश के किरदार में दर्द गुस्सा मजबूरी गरीबी और प्रेम के भाव दर्शकों को बेखुदी महसूस कराया है। 

धड़क 2 देखें या नहीं 

यह फिल्म उस वक्त रिलीज हुई है जब देश में जाति और धर्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। ऐसे में फिल्म दर्शकों को ज्यादा रिलेटेबल लगी है। ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म देखकर औसत और उससे बेहतर ही बताया है। जिसे आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए।