परीक्षा से पहले ही लीक हुआ था NEET Paper, बिहार पुलिस ने किया नया खुलासा – NEET PG स्थगित

NEET Result 2024 को लेकर देश में जबरदस्त विवाद का माहौल बना हुआ है. आये दिन नए-नए खुलासें हो रहे है. जो स्टूडेंट्स के सपना को चकनाचूर कर रहे है. परीक्षा के परिणाम में हुई गड़बड़ी से लाखों स्टूडेंट्स चिंता और तनाव का शिकार हो चुके है. हालही में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स को अवैध घोषित कर परिणाम में बदलाव का आर्डर दिया है.

ग्रेस मार्क्स को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद भी एग्जाम और रिजल्ट को लेकर कई और मुद्दे छिड़े हुए है. जो दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है. कई सेंटर्स पर संदेह है की वहा से पेपर लीक किया गया है. और पेपर की डार्क नेट के जरिये बिक्री की गई है. दूसरी और फिजिक्स वाला कोचिंग के फाउंडर अलख पाण्डे भी स्टूडेंट्स के हक़ के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है. वो परिणाम के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे है. जहा से उनको काफी मदद मिल रही है.

हजारीबाग में हुआ था पेपर लीक

NEET EXAM 2024

पेपर लीक के संदेह में बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट (IOU) की यूनिट्स ने छानबीन शुरू की जिसके बाद ये पता लगा की NEET Exam Paper 2024 एग्जाम के शुरू होने से पहले आउट करा दिए गया था. जाँच के दौरान तैयार किये गए सभी सबूत नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए है.

रिपोर्ट्स है की नीट यूजी की परीक्षा शुरू होने के पहले ही हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ था। दरअसल, जिस बुकलेट नंबर (6136488) का पेपर पटना में माफिया के व्हाट्सएप पर आया था, वो बुकलेट इसी स्कूल को मिली थी। बुकलेट जिस बक्से में स्कूल पहुंची थी, उससे भी छेड़छाड़ मिली है।

जांच एजेंसी पता लगा रही है कि प्रश्न पत्र वेयर हाउस से बैंक आने के दौरान या बैंक से परीक्षा केंद्र पहुंचने के बीच उड़ाया गया। फिलहाल 8 जुलाई को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

NEET Paper लीक मामलें में 28 गिरफ्तारी

नीट पेपर लीक बिहार SIT ने झारखंड के देवघर में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में चिंटू कुमार भी है, जो इस मामले के मुख्य मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का सबसे करीबी है। एसआईटी सभी को पटना ले गई है। दूसरी ओर महाराष्ट्र के लातूर से नांदेड़ एटीएस ने जिला परिषद के दो शिक्षकों संजय जाधव और जलील उमर खान को गिरफ्तार किया है। दोनों के नीट पेपर लीक मामले में शामिल होने का संदेह है। मामले में बिहार से 13, झारखंड से 8, महाराष्ट्र से 2 और गुजरात से 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

आरोपियों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की तैयारी

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराये जाने की माँग की जा रही है. जांच के दौरान iOU (आर्थिक अपराध यूनिट) को फ्लैट से जला हुआ नीट पेपर मिला था। NTA ने जले हुए पेपर का मिलान करने के लिए मूल पेपर ईओयू को दे दिया है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है.

कैसे होता है नार्को टेस्ट

ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट में आरोपियों से घटना से जुड़े सवाल पूछे जाते है. और सवाल सुनने के बाद उनके शरीर में होने वाले हार्मोन्स के बदलाव को ट्रैक किया जाता है. साइक्लोजी एक्सपर्ट्स द्वारा इनके हाव-भाव और बॉडी लैंवेज को रिकॉर्ड किया जाता है. जिससे ये पता लगाया जाता है की आरोपी सच बोल रहा है या झूट. ये तकनीक काफी हद तक कामगार साबित होती है.

कोर्ट में याचिका दर्ज

10 PG डॉक्टरों की तलाशः नीट पेपर को सेंटर से बाहर सॉल्व करने में रांची मेडिकल कॉलेज के 10 पीजी डॉक्टरों ने सहायता की थी. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बिहार पुलिस की तकनीकी सेल को आरोपियों के व्हाट्सएप चैट से पता चला कि परीक्षा से पहले पर्चा एक डॉक्टर के नंबर पर भेजा था। इसके साथ ही बता दे पेपर फर्जीवाड़े को लेकर अब तक कोर्ट में लगभग 46 से ज्यादा याचिकायें दर्ज कराई जा चुकी है. जिनमें याचिका दायर करने वालो में स्टूडेंट्स के साथ-साथ PW के फाउंडर अलख पाण्डे भी है.

नई टीम का घटन

पेपर लीक के मामलें को नए सिरे से जाँचने और सभी पहेलियों को सुलझाने के लिए इसरो द्वारा 7 सदस्यों की उच्च स्तर की एक टीम का घटन किया गया है. इस टीम को ISRO के पूर्व चैयरमेन और IIT कानपूर के पूर्व डायरेक्टर राधाकृष्णन लीड करेंगे। पुरे मामले को सुझाने के लिए इस टीम को 2 महीनें का समय दिया जायेगा।

NEET PG स्थगित

नीट सहित विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा टाल दी। इसका आयोजन आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड करता है। परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित होगी। देश की 41,507 पीजी मेडिकल सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा ने फॉर्म भरा है। परीक्षा देश के 350 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज में होनी थी।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में NEET Exam 2024 से जुडी ताज़ा अपडेट दी गई है. जिसका सोर्स गूगल और न्यूज़ पोर्टल है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो आप हमे सूचित करे. हमारी टीम त्रुटि को रिव्यु कर जल्द से जल्द ठीक करेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment