क्या सच में भूतों ने ली थी Gaurav Tiwari की जान? करण टैकर की भय देखने से पहले जानिए पूरी सच्चाई

By: महेश चौधरी

Last Update: December 14, 2025 1:12 PM

bhay the gaurav tiwari mystery
Join
Follow Us

OTT पर रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री सीरीज “भय द गौरव तिवारी मिस्ट्री” काफी सुर्खियों में है। गौरव तिवारी भारत के पहले सर्टिफाइड पैरानॉर्मल एक्टिविटी इन्वेस्टिगेटर थे। जिन्होंने तकरीबन 6,000 से भी ज्यादा पैरानॉर्मल एक्टिविटीज से जुड़े मामलों को इन्वेस्टिगेट किया था। मगर एक दिन अचानक वह अपने ही फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत की वजह आज भी एक रहस्य है। चलिए जानते हैं गौरव तिवारी कौन थे? और उनकी मौत कैसे हुई।

Who was Gaurav Tiwari? (कौन थे गौरव तिवारी)

CategoryDetails
पूरा नामGaurav Tiwari
पहंचानIndia’s First Certified Paranormal Investigator
जन्म (Date of Birth)2 September 1984
जन्म स्थान (Birthplace)Patna, Bihar
मृत्यु (Date of Death)7 July 2016 (Age: 31 Years)
मृत्यु की जगहDwarka, Delhi (अपने फ्लैट में)
पेशा (Profession)Commercial Pilot (पहले), Ghost Hunter (बाद में)
संस्था (Founder)Indian Paranormal Society (IPS)
Investigated Cases6,000+ (Bhangarh, Kuldhara, etc.)
Famous TV ShowsMTV Girls Night Out, Bhoot Aaya, Fear Files
Web Series (Biopic)Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery (Amazon MX Player)
Played By (Actor)Karan Tacker
मृत्यु की वजहMysterious (गले पर काली लकीर / Asphyxia)

गौरव तिवारी भारत के पहले ऐसे सर्टिफाइड पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर माने जाते हैं जिन्होंने न सिर्फ भूत-प्रेतों पर रिसर्च की बल्कि टीवी शो और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आम लोगों तक भी अपनी बातें पहुंचाई। उन्होंने इस अंदरूनी दुनिया को अंदर से खंगालने का काम किया। मगर आखिर में वह खुद ही इस अंदरूनी दुनिया में ओझल हो गए। उनकी मौत सिर्फ एक रहस्य बनकर रह गई।

पायलट से घोस्ट हंटर बने थे गौरव तिवारी

हालांकि आज के समय में गौरव तिवारी को हर कोई घोस्ट हंटर के नाम से जानता है। लेकिन उन्होंने अपना करियर बतौर पायलट शुरू किया था। उन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में अमेरिका जाकर फ्लोरिडा में एविएशन सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने प्रोफेशनल पायलट ट्रेनिंग भी ली, लेकिन कुछ साल बाद अचानक भारत लौट आए।

भारत आने के बाद गौरव तिवारी का झुकाव पूरी तरीके से पैरानॉर्मल स्टडी की ओर हो गया। उन्होंने इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी बनाई और भूतिया जगहों पर रिसर्च शुरू की। कब्रिस्तान, शमशान घाट और सुनसान इमारतें उनकी रात्रि का ठिकाना बन गई।

गौरव तिवारी की मौत का रहस्य

  • मृत्यु का रहस्य (Suspense): गौरव तिवारी पैरानॉर्मल दुनिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहे थे। मगर 7 जुलाई 2016 को कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। सब कुछ सामान्य था, गौरव अपने परिवार के साथ थे। लेकिन रात के करीब 11 बजे, अचानक बाथरूम से एक ज़ोरदार आवाज़ आई। जब घरवालों ने दरवाजा तोड़ा, तो मंज़र बेहद खौफनाक था। भारत का सबसे बड़ा घोस्ट हंटर जमीन पर बेसुध पड़ा था, और यहीं से शुरू हुआ एक कभी न खत्म होने वाला रहस्य। उनकी मृत्यु आज भी रहस्य है।
  • गले पर काली लकीर (The Black Line): सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि गौरव के गले पर एक पतली काली लकीर (Black Line) का निशान मिला। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी हैरान थे क्योंकि यह किसी रस्सी या फंदे का निशान नहीं लग रहा था। ऐसा लग रहा था मानो किसी अदृश्य ताकत ने अपने लोहे जैसे हाथों से उनका गला घोंट दिया हो।
  • पत्नी का रोंगटे खड़े करने वाला बयान (Wife’s Statement): गौरव की पत्नी ने पुलिस को जो बताया, उसने इस केस को पूरी तरह पलट दिया। उन्होंने कहा… गौरव पिछले कुछ दिनों से अजीब बर्ताव कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि कोई बहुत ताकतवर नेगेटिव शक्ति उन्हें अपनी तरफ खींच रही है और वो उसे कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। क्या गौरव को अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था?
  • पुलिस रिपोर्ट और सवाल (Police Report): पुलिस ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना (Asphyxia) बताई और इसे आत्महत्या (Suicide) करार देकर केस बंद कर दिया। लेकिन गौरव के फैंस और पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स आज भी सवाल उठाते हैं। एक इंसान जो भूतों से नहीं डरता था, जो अपनी लाइफ से प्यार करता था, वो अचानक अपनी जान क्यों लेगा? यह सुसाइड था या कुछ और… यह राज़ भी गौरव के साथ ही चला गया।

Bhay The Gaurav Tiwari Mystery Web Show

भय द गौरव तिवारी मिस्ट्री अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुकी है। जो गौरव की मौत के पीछे की सच्चाई को तलाशने का काम करती है। मगर सफल नहीं हो पाती। डायरेक्शन बॉबी ग्रेवाल के द्वारा किया गया है। जिसे दर्शकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।

गौरव तिवारी की मौत आज भी एक रहस्य है। उनके समर्थकों का मानना है कि गौरव तिवारी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि किसी भूतिया ताकत ने उन्हें मारा था . बाकी आपको क्या लगता है- उनकी मौत सच में किसी भूत या पैरानॉर्मल ताकत ने की थी ? या उन्होंने आत्महत्या की थी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।