रातों की नींद उड़ा देंगी 2025 की ये 5 सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज, IMDb रेटिंग देख रह जाएंगे दंग

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 1:09 PM

Join
Follow Us

अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो आपकी धड़कनें तेज कर दे और रातों की नींद उड़ा दे, तो 2025 का यह साल आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस साल सस्पेंस और थ्रिलर का ऐसा तड़का लगा है कि दर्शक अपनी पलकें झपकना भूल गए हैं। पेश हैं वो 5 वेब सीरीज जिन्होंने न केवल कंटेंट के मामले में झंडे गाड़े हैं, बल्कि इनकी IMDb रेटिंग ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

द हंट – द राजीव गांधी एसेसिनेशन केस

यह सीरीज़ राजीव गांधी की हत्या के बाद के 90 दिनों की जांच और भारत के सबसे बड़े राजनीतिक अपराध की कहानी दिखाती है। शो में डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन, राजनीतिक षड्यंत्र और देश के इतिहास के अंधेरे पहलू दिखाए गए हैं। इसमें डायरेक्टर अपूर्व लाल ने रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के जरिए दर्शकों को जोड़े रखा है। शो की एक्टिंग, प्लॉट और डायलॉग्स ने इसे एक क्लासिक बना दिया है। यह SonyLIV पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 8.6 है, जो इसकी क्वालिटी को दर्शाती है।

द वेकिंग ऑफ अ नेशन

इस सीरीज़ में जलियांवाला बाग के नरसंहार के पीछे छिपे राज और उस दौर की राजनीतिक गुत्थियां दिखाई गई हैं। शो ने इतिहास के अंधेरे पहलुओं को खोलकर दिखाया है और दर्शकों को देश की नींव को हिला दिया है। डायरेक्टर ने रियलिस्टिक एक्टिंग और तेज़ प्लॉट ट्विस्ट के जरिए शो को बहुत अच्छा बनाया है। यह SonyLIV पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 8.1 है।

कनखजूरा

नेटफ्लिक्स की यह सीरीज इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज है। कनखजूरा एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो एक ऐसे सीरियल किलर के पीछे भागती है जिसकी सोच आम इंसानों की समझ से परे है। वह अपने शिकार को चुनता नहीं, बल्कि उन्हें एक जाल में फंसाता है। पुलिस और उस कातिल के बीच का यह खेल इतना डरावना और पेचीदा है कि आपकी रातों की नींद उड़ सकती है। इसके हर एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जो पिछले सारे अंदाजों को गलत साबित कर देता है। सिनेमैटोग्राफी इतनी डार्क और इंटेंस है कि आपको हर कोने में किसी के होने का अहसास होगा। अगर आप ‘ह्यूमन साइकोलॉजी’ और डार्क थ्रिलर के शौकीन हैं, तो कनखजूरा आपके होश उड़ाने के लिए तैयार है। यह SonyLIV पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 7.5+ है।

क्राइम बीट

यह सीरीज़ दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भ्रष्टाचार और गैंगस्टर से जुड़े अपराध की जांच दिखाती है। शो में टीम की जांच, तेज़ प्लॉट ट्विस्ट और एक्टिंग ने इसे एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर बना दिया है। यहाँ सस्पेंस इस बात का है कि कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है। क्या वह रिपोर्टर खबर छाप रहा है या खुद किसी की साजिश का मोहरा बन रहा है? यह ZEE5 पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 7.5+ है।

छल कपट – द डिसेप्शन

सीरीज का नाम छल कपट बिलकुल सटीक है क्योंकि यहाँ प्यार, पैसा और बदला सब एक-दूसरे में इस तरह गुंथे हुए हैं कि आखिरी 10 मिनट तक आप कातिल का नाम नहीं बता पाएंगे। इसके एक्टर्स की परफॉरमेंस और कहानी की रफ़्तार आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देगी। अगर आपको मिस्ट्री सुलझाना पसंद है, तो इसे मिस मत कीजिएगा। इसमें श्रिया पिलगांकर एक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं जो एक खूनी शादी के बाद घटनाओं की जांच करती हैं। शो में ट्विस्ट्स, सस्पेंस और डरावनी स्टोरीलाइन ने दर्शकों को बांधे रखा है। यह ZEE5 पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 7.5+ है।​

इन सीरीज ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय ओटीटी कंटेंट अब ग्लोबल लेवल पर टक्कर देने के लिए तैयार है। इनकी IMDb रेटिंग इनके बेहतरीन स्क्रीनप्ले और एक्टिंग की गवाही दे रही है।