Top Gaming Laptop Under 1 Lakh – गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक सबकुछ होगा

Top Gaming Laptop आजकल युवा इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बदलते ज़माने में अपने करियर ऑप्शंस में भी बड़ा बदलाव करते नजर आ रहे है. जहाँ पहले हर कोई नौकरी के पीछे भाग रहा था वही अब हर कोई अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग,गेमिंग(E-Sports), वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक्स डिज़ाइन में देख रहा है. जिसके लिए एक शानदार हाई परफॉमेंस लेपटॉप होना काफी आवश्यक है. यहाँ हम आपको Gaming के लिए सबसे बेस्ट Laptop की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप अपने लिए सही लेपटॉप का चुनाव कर पाएंगे।

Top Gaming Laptop Under 1 Lakhs

Gaming के लिए सही Laptop का चुनाव करना एक डिफिकल्ट फैसला हो सकता है. और इसके लिए बजट भी ज्यादा लगता है. हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप के लिए कम से कम बजट 50 हज़ार रूपये से शुरू होता है. गेमिंग के उद्देश्य से खरीदे जाने वाले लैपटॉप में कई फीचर्स होते है. जो गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ज़िम्मेदार होते है.

इस लेख Top Gaming Laptop Under 1 Lakhs में हम आपको कुछ ऐसे बजट लैपटॉप सजेस्ट करेंगे जो गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट होंगे। साथ ही ये कम से कम बजट में असेम्बल कर सकते है। लेख में लैपटॉप के सीपीयू, डिस्प्ले क्वालिटी, RAM, ग्राफिक कार्ड और अन्य सभी हार्डवेयर की जानकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

LaptopPrice
Lenovo Ideapad Gaming 363,990/-
HP Victus Gaming Laptop67,190/-
Dell G15 5520 Gaming Laptop84,999/-
ASUS TUF Gaming76,589/-

Lenovo Ideapad Gaming 3

Lenovo Ideapad Gaming 3 Laptop फुल HD IPS के साथ आता है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. जो काफी शानदार लगता है. इसमें AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर लगाया गया है. जो अपग्रेडेड ग्राफिक कार्ड के साथ बहुत ही शानदार परफॉमेंस देता है. शानदार साउंड क्वालिटी और अच्छे ग्राफिक कार्ड्स वाला ये लैपटॉप गेमिंग के लिए शानदार ऑप्शन है. जो अच्छा बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखता है. इसमें कुल 2.25 किलोग्राम वजन है.

Top Gaming Laptop
  • मॉडल : IdeaPad Gaming 3 15ACH6
  • RAM/स्टोरेज : 8 GB RAM + 512 GB SSD
  • कलर: शैडो ब्लैक
  • स्क्रीन : 15.6 इंच
  • ग्राफिक को प्रोसेसर: 4GB एनवीडिया RTX 3050
  • OS : Windows 11 Home
  • प्राइस – 63,990/-

HP Victus Gaming Laptop

ये एक फ़ास्ट प्रोसेसिंग लैपटॉप है. जो न्युमेरिक कीपैड, माइक्रो-एज डिस्प्ले, बैकलिट कीबोर्ड और एंटी ग्लेयर के साथ दिया जा रहा है. यह लैपटॉप बिना गर्म हुए एक साथ कई मल्टीपल टास्क पुरे करता है. इसमें स्टनिंग ग्राफिक प्री-सेटअप दिया जायेगा। साथ ही यह लैपटॉप हाई-स्पीड डाटा प्रोसेसिंग के लिए ज़िम्मेदार है. इसकी बॉडी रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी हुई है. इसलिए ये एक ईको फ्रेंडली लैपटॉप है. जो केवल 30मिनिट्स में ही 50% से ज्यादा चार्ज हो जाता है।

top gaming laptop
  • लैपटॉप का मोडल : 15-fa0666TX
  • RAM/Storage : 16 GB RAM + 512 GB SSD
  • ग्राफिक कोप्रोसेसर: ‎NVIDIA GeForce RTX 3050
  • डिस्प्ले साइज: 39.6 cm
  • OS : Windows 11 Home
  • प्राइस – 67,190/-

Dell G15 5520 Gaming Laptop

Dell G15 5520 Gaming Laptop i5-12500H प्रोसेसर की 12th जेनरेशन के साथ उपलब्ध है. जिसमें 16 GB RAM और 512GB SSD स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें एलियनवेयर-इंस्पायर्ड थर्मल डिजाइन है. जो लैपटॉप को ओवरहीट से बचाने और ठंठा रखने में मदद करता है. लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन साइज गेमिंग के अनुभव को और ज्यादा बड़ा देगी। यह लैपटॉप आपको विंडोज 11 होम के साथ दिया जायेगा।

Top Gaming Laptop
  • लैपटॉप का मॉडल : G15-5520
  • डिस्प्ले साइज: 15.6 Inches
  • ग्राफिक कोप्रोसेसर: NVIDIA GeForce RTX 3050 GDDR6
  • कलर: Dark Shadow Grey
  • Hard Disk Size – 512 GB
  • RAM – 16 GB
  • OS : Windows 11 Home
  • Price – 84,999

ASUS TUF Gaming

यह वजन में हल्का और शानदार परफॉमेंस के साथ मिलता है. जिसे आराम से लाया-लेजाया सकता है. यह बैकलिट चिकलेट 1-जोन RGB कीबोर्ड से लैस है. जो 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है. ये परफॉमेंस के मामलें में लिस्ट का सबसे दमदार लैपटॉप है. जिसमें 100 से ज्यादा हाई परफॉमेंस वाले PC गेम आराम से खेल सकते है. फीचर्स में ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6 और अन्य कई गेमिंग फीचर्स मिलेंगे। इसमें 32GB की एक्सपेंडेबल मैमोरी दी जाएगी।

Top Gaming Laptop
  • लैपटॉप का मॉडल : ‎TUF Gaming F15
  • डिस्प्ले साइज: 39.62 cm
  • Colour : Graphite Black
  • CPU Model : Core i7
  • RAM – 16 GB
  • स्टोरेज – 512 GB SSD
  • OS : Windows 11 Home
  • ग्राफिक कोप्रोसेसर: ‎NVIDIA GeForce RTX 3050 Ti
  • Price – 76,589

Gaming Laptop के लिए हर किसी की पसंद बजट के अनुसार अलग-अलग होती है. साथ ही कई गेमर्स गेमिंग के अलाव और भी कई प्रकार से लैपटॉप का इस्तेमाल करते है. जैसे वीडियो एडिटिंग या ग्राफिक डिज़ाइन। इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी डिटेल्स अच्छे से पढ़े. ताकि आपके लैपटॉप खरीदने के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने Top Gaming Laptop Under 1 Lakhs की जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल है. लिस्ट में दिए गए किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर उसमे आई खामी या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के ज़िम्मेदारी खरीदे गए प्लॅटफॉम की होगी। इसमें किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment