रिलायंस 21 लाख करोड वैल्यू वाली भारत की पहली कपंनी बनी, शेयर में बड़ा उछाल

रिलायंस जिओ की मार्केट वैल्यू बढ़कर 21 लाख करोड़ पर पहुंच गई है. जिसके बाद BSE में कम्पनी का शेयर ग्रीन निशान के साथ 2.31% नजर आ रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कम्पनी बनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 21 लाख करोड़ पार हुई है. इससे पहले TCS का नाम पहले नंबर पर लिया जाता था. जिसका कुल मार्केट कैप लगभग 14 लाख करोड़ रूपये है।

Reliance Industries Market Cap

जियो के टैरिफ में 12-25% बढ़ोतरी का सीधा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर देखा गया। शुक्रवार को BSE पर कंपनी का शेयर 2.31% चढ़कर 3,131.85 रु. पर बंद हुआ। जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21.19 लाख करोड़ रूपये को पार कर गया है. यह 21 लाख करोड़ रूपये वैल्यू वाली देश की पहली कंपनी बन गई। दूसरे नंबर पर TCS है, जिसका मार्केट कैप 14.13 लाख करोड़ रूपये है। यानी पहले और दूसरे नंबर की कंपनी की बाजार वैल्यू में करीब 7 लाख करोड़ रुपए का अंतर देखने को मिलता है ।

रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव के बाद स्टॉक में उछाल

रिलायंस काफी समय से टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रहा था. ताज़ा न्यूज़ के मुताबिक हालही में रिलायंस ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 12 से 20% कीमतें बड़ा दी है. जिसका असर कंपनी के स्टॉक्स में भी नजर आ रहा है. कम्पनी के स्टॉक्स काफी समय से ग्रीन कैंडल के साथ आगे बाद रहे है।

Reliance industries stock Price
Image: Reliance industries stock Price | Source: Google

कुछ सालों पहले ही कम्पनी ने सिम कार्ड्स को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 29 रूपये प्रति महीने का रिचार्ज कराना अनिवार्य किया था. जो वतर्मान में बढ़कर लगभग डेड सौ रूपये तक पहुंच गया है. क्योंकि किसी भी सिम प्रोवाइडर कम्पनी का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान 155 रूपये से कम कीमत का नहीं है. कम्पनी के इस फैसले ने वैल्यूवेशन बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है।

Jio 5G सेवाओं में बड़ा बदलाव

5 अक्टुम्बर 2022 से जिओ ने पहली बार 5G सेवाएं शुरू की थी. शुरुआत में कम्पनी ने शुरुआत में तो कुछ चुनिंदा शहरों में ही 5G सेवाओं को शुरू किया था. जिनमें मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता सिटी शामिल है. लेकिन 12 जनवरी 2023 से देश के लगभग सभी शहरों में 5G सेवाएं लागु कर दी गई थी।

बता दे जिओ 5G सेवाओं के लिए यूजर्स से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा था. जिस किसी यूजर्स के पास 5G सपोर्टेड मोबाइल्स है वो इस सेवा का लाभ 239 रूपये के रिचार्ज प्लान के साथ उठा सकते थे. मगर टैरिफ के नए नियमों के बाद अब जिओ 5G सर्विसेज के लिए कम से कम 2जीबी वाला रिचार्ज प्लान होना आवश्यक है।

Reliance industries stock Price

Reliance industries Stock
Image: Reliance industries Stock | Source: Google

Reliance industries stock price की बात करे तो कम्पनी का स्टॉक अभी के समय में 3,128.25 रूपये पर चल रहा है. जिसने पास्ट ईयर में +578.00 रूपये (22.66%) का ग्रोथ किया है. जबकि पिछले 6 महीने में स्टॉक में लगभग 21% का उछाल देखने को मिलता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज न सिर्फ दूरसंचार के क्षेत्र में बल्कि रिफाइनिंग, क्लोथिंग, पेट्रोरसायनिकी, एनर्जी, एलपीजी कार्स और पेट्रोलियम के साथ-साथ और भी कई प्रकार की बिज़नेस में मजबूती के साथ पैर जमा चुकी है।

डिजिटल इंडिया में योगदान

रिलायन्स ने साल 2016 जिओ सिम लांच करने के साथ ही इंटरनेट की कीमतों में भारी कमी की. जिसके चलते मार्केट की अन्य दूरसंचार कंपनियों को भी मार्केट में बने रहने के लिए इंटरनेट कम कीमत पर उपलब्ध कराना पड़ा. रिलायंस के आने से पहले इंटरनेट की कीमतें आसान छू रही थी. मगर रिलायंस ने इसे काफी ज्यादा सस्ती कीमतों में उपलब्ध कराकर डिजिटल इंडिया में अहम भूमिका निभाई है।

रिलायंस का मार्केट में सबसे बड़ा प्रतियोगी सिर्फ एयरटेल है. जो देश में सबसे तेज स्पीड में इंटरनेट उपलब्ध कराता है. जिसके चलते ये जिओ से एक कदम आये है. हालाँकि 2023 की रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल के 370.9 मिलियन यूज़र्स है. जो जिओ से थोड़ा ज्यादा बड़ा आँकड़ा है. जिओ ने पिछले साल 12% की ग्रोथ रेट के साथ 5,583 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। जो एक शानदार कमाई का आकड़ा है. ये अपनी सर्विसेज को और बेहतर करने के लिए लगातार योजनाओ पर काम कर रहा है।

निष्कर्ष: इस न्यूज़ लेख में हमने रिलायंस के मार्केट वैल्यूवेशन की जानकारी दी है. रिलायंस ने हालही में 21 लाख करोड़ रूपये का मार्केट कैप गेन करके देश की पहली कम्पनी बनी है. इस लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकरी इंटरनेट से एकत्रित की गई है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment