सोनाक्षी सिन्हा की ककुड़ा मूवी इस दिन होगी रिलीज़, यहाँ देखे मूवी की सम्पूर्ण जानकारी

By: khabardaari.com

Last Update: July 31, 2024 4:56 PM

sonakshi sinha kakuda movie
Join
Follow Us

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ककुडा को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है. यह एक हॉरर-ड्रामा मूवी है। जिसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा है ये उसके फ़िल्मी करियर के सबसे अलग अनुभव देने वाली मूवी है. जिसकी शूटिंग के दौरान वो कई बार रियल लाइफ में भी काफी ज्यादा डरी है. मूवी एक ऐसे गाँव की कहानी बया करती है जो किसी श्राप के चलते समय के जाल में फस जाता है. और इस गाँव के तीन लोगों का सामना एक हॉरर घटना से होता है. इसके साथ ही फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ती है. आइये इस शानदार हॉरर मूवी के बारे में विस्तृत चर्चा करते है।

सोनाक्षी सिन्हा ककुड़ा फिल्म

सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी ‘ककुड़ा’ की घोषणा कुछ दिन पहले ही हुई है। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आने वाले है। अब मेकर्स ने फिल्म से सोनाक्षी का नया लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। सोनाक्षी ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैप्शन के साथ शेयर किया था।

कैप्शन में लिखा… इंदिरा भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करती, लेकिन ककुड़ा का क्रोध बहुत व्यक्तिगत होने वाला है। क्या वह इस तबाही से बच पाएगी? इस फिल्म में सोनाक्षी, इंदिरा की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें सोनाक्षी और रितेश के अलावा साकिब सलीम भी लीड रोल में दिखाई देंगे। रोनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म में एक शहर में अभिशाप की कहानी बताई जाएगी।

ककुड़ा स्टार कास्ट

ककुड़ा स्टार कास्ट की बात करे तो मूवी में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम लीड रोल में नजर आएंगे। इसके आलावा भी मूवी में कई क्रू स्टार्स ने अहम रोल निभाया है. जिनमें गर्विल मोहन, मगन लुहार, रवि राजन, सूरज राज माधवानी, अरुण दुबे और हेमंत सिंह का नाम शामिल है. जो मूवी की स्टोरी को हर कदम पर आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

Kakuda Movie Release Date

जानकारी के लिए बता दे यह फिल्म थियटरों में रिलीज़ नहीं की जा रही है. इसे सीधे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 12 जुलाई से स्ट्रीम किया जायेगा। हालाँकि आगे चलकर मूवी को थिएटर्स में भी रिलीज़ किया जाने की संभावना है. लेकिन फ़िलहाल इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

फिल्म की स्टोरी

ककुड़ा फिल्म एक हॉरर और ड्रामा से भरपूर फिल्म है. जिसमे एक गाँव की डरावनी कहानी को दर्शाया गया है. दरअसल यह गाँव एक श्रापित गाँव है. जो किसी समय के चक्कर ने फस जाता है. और इस गाँव के 3 लोगों का मिलन अदृश्य शक्तियों से होता है. जो इन लोगों के लिए अविश्वश्नीय जरूर था. मगर आगे चाकर इनको भरोसा हो जाता है।

सोनाक्षी सिन्हा ( इंदिरा )

ये तीन लोग सोनाक्षी सिन्हा, रितेश और साकिब सलीम है. सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में इंदिरा का रोल किया है. पूरी कहानी इन्दिरा के इर्द गिर्द ही घूमती है. फिल्म में सोनाक्षी एक ऐसे गाँव में पहुँच जाती है. जो श्रापित गाँव है। जहाँ धीरे-धीरे इंदिरा को कई अजीबोगरीब घटनाओं का आभास होता है. लेकिन उसे ये समझने में जरा भी देर नहीं लगी की उसका जीवन अब किसी बहुत बड़े खतरें में पड़ चुका है।

sonakshi sinha upcoming movie kakuda release date

अब सोनाक्षी (इंदिरा) गाँव के लोगों और अपने दोस्तों (रघु, नयन) की मदद से इस मुसीबत से निकलने की कोशिश करते है. इसी के साथ फिल्म और ज्यादा रौचक और मजेदार बनती जाती है. फिल्म में डरावने सीन के साथ ही ड्रामा भी दिखाया गया है।

Sonakshi Sinha Charge For Kakuda Movie

फिल्म ककुड़ा के मेकर्स की ओर से फिल्म के बजट को लेकर कोई खास जानकारी उपलबब्ध नहीं कराई गई है. इसके साथ ही फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की फीस को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है. मगर सोनाक्षी सिन्हा की पिछले कुछ फिल्मों का चार्ज देखे तो उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये का चार्ज लिया है. इसलिए कहा जा सकता है की ककुड़ा फिल्म में लीड रोल करने के लिए भी सोनाक्षी ने कम से कम 2 करोड़ रूपये लिए होंगे।

सोनाक्षी सिन्हा की आखिरी फिल्म “दहाड़” थी. जो 17 मार्च 2023 को रिलीज़ की गई थी. उसके बाद एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं आई. सोनाक्षी के फैन्स इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हालाँकि 26 मई 2024 को सीधे ही Netflix “हीरामंडी” रिलीज़ हुई थी. जो की फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज थी।

Kakuda Movie Overview

डायरेक्टर – आदित्य सरपोतदार
राइटर – अविनाश द्विवेदी, चिराग गर्ग
लीड रोल – सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और आसिफ खान

निष्कर्ष: इस लेख में सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म ककुड़ा की जानकारी दी गई है. जो 12 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी। लेख में फिल्म से जुडी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसका सोर्स गूगल है. लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को संपर्क करे। और लेख को सोशल मीडिया में शेयर करे।

Leave a Comment