बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रह युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. UCO Bank में हाल ही Apprentice Recruitment 2024 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके माध्यम से युवाओं को बैंकिंग सेक्टर में काम करने का अवसर दिया जायेगा। जो भी युवा बैंक से जुड़े कार्यों को समझने और सिखने की इच्छा रखता है, वो ऑनलाइन मोड से इसके लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन करने से पूर्व अधिकारक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े।
- बैंक – UCO
- वेकैंसी प्रकार – Apprentice
- कुल पद – 544 पोस्ट्स
UCO Bank Apprentice Recruitment 2024
UCO बैंक की ओर से हालही में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके आवेदन शुरू हो चुके है. जो 16 जुलाई तक लिए जायेंगे। जो भी उम्मीदवार इस अपरेंटिस परीक्षा में रूचि रखता है, वो ऑनलाइन मोड से तक समयसीमा से पहले अप्लाई करें.
Form Fee
UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 में रूचि रखने वाले युवाओं को ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होगा। जिसका आवेदन शुल्क निःशुल्क रखा गया है।
Important Date
आवेदन की प्रकिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है. जो 16 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थियों को 16 जुलाई से पहले-पहले आवेदन करना होगा। जिसकी एग्जाम डेट की जानकारी एक महीने पर बता दी जाएगी।
AGE Limit
आवेदन करने वाले योग्य अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा के मापदंड निर्धारित किये गए है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01/07/2024 से की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 28 वर्ष हो. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा आयु में छूट का प्रावधान मान्य होगा।
- आयु की गणना का आधार – 01/07/2024
- कम से कम आयु – 20 वर्ष
- अधिकतम आयु – 28 वर्ष
- सरकार के नियमानुसार आयु में चुत का प्रावधान
UCO Bank Apprentices Recruitment 2024 Posts
UCO Bank Apprentices Recruitment 2024 के माध्यम से 544 युवाओं को बैंक में काम करने का अवसर दिया जायेगा। ये पद वर्ग/कैटेगोरी के अनुसार बटे हुए है. जिनमें UR वर्ग के लिए 278, OBC के लिए 106, EWS के लिए 41, SC वर्ग के लिए 82, और ST के लिए कुल 37 पद निर्धारित किये गए है.
- UR – 278
- OBC – 106
- EWS – 41
- SC – 82
- ST – 37
बैंको में आवश्यकता के अनुसार ये पद राज्य के अनुसार भी बांटे गए है. जिनकी विस्तृत जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिलेगी। नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिए गया है.
UCO Bank Apprentice क्या होता है ?
अपरेंटिस प्रोग्राम उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होता है, जो आगे चलकर बैंकिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते है. अपरेंटिस प्रोग्राम के तरह युवा बैंकिंग सेक्टर के काम को समझते है, और काम करने का अनुभव लेते है. बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने की समझ आती है. जो उनके करियर के लिए काफी फादेमंद होती है।
Apprentice जॉब रोल क्या होता है ?
- अपरेंटिस के पद पद नियुक्ति के बाद बैंक शाखा में लेनदेन, कैश काउंटर, लोन से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना, और अन्य कई प्रकार की ग्राहक सेवाएं सम्मिलित है।
- बैंकिंग कार्यो को समझना और उनका अनुभव लेना।
- बैंक ग्राहकों को समझाना और उनकी समस्या का उचित समाधान देना।
- बैंक के नियमों और नीतियों को समझना और उनका पालन करना।
पात्रता
- अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं में 50% अंको के साथ पास हो।
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय उम्मीदवार ने स्नातक या स्नातकोत्तर में 50% अंको के साथ डिग्री ली हो।
- अभ्यर्थी को कम्प्यूटर की अच्छी नॉलेज हो. और हिंदी और इंग्लिश का भी अच्छा ज्ञान हो।
वेतन कितना मिलता है
अपरेंटिस पद पर कार्यरत व्यक्ति को प्रति माह 15,000 रूपये तक का स्टाइपेंड मिलता है. जो उसकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकता है। इसका कार्यकाल लगभग एक वर्ष का होता है. जिसके बाद उसके प्रदर्शन के अनुसार बैंक में स्थाई नियुक्ति की जाती है. अथवा प्रदर्शन ख़राब होने की स्थिति में काम से निकला भी जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के पहले सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल साइट पर विजिट करे।
- उसके बाद अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना 2024 के लिंक पर क्लिक करे।
- सबसे पहले रजिस्टर करे। और फिर लॉगिन करे।
- अब पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि ध्यानपूर्वक भरे।
- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स और हस्ताक्षर सहित फोटो सबमिट करे।
- आवेदन करते समय सभी कॉलम अच्छे से पढ़े। और सबमिट करे दे।
- अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकलवा ले।
Important Links
- अप्लाई लिंक – Apply Here
- ऑफिसियल लिंक – CLICK HERE
- ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Read Here
निष्कर्ष: इस लेख में UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 से जुडी जानकारी का विस्तृत विवरण दिया गया है. जिसमे सभी आवश्यक जानकारी जैसे पात्रता, महत्वपूर्ण डेट्स, जॉब रोल, आवेदन प्रक्रिया, और आयु सीमा शामिल है. इस लेख का सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित करे।