Top 3 Web Series: आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। जो किसी टीवी सीरियल की तरह एपिसोड वाइस लंबी चलती है। वेब सीरीज को सीधे तौर पर सिनेमा में रिलीज न करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है। जिन्हें आप अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बॉलीवुड एक्टर भी मूवीज की जगह वेब सीरीज की और रुख मोड़ रहे हैं।
Top 3 Web Series
आज हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ ऐसी वेब सीरीज की जानकारी देंगे जिनको भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस लिस्ट में हमने Top 3 Web Series को कवर किया है जिनमें मिर्जापुर, द फैमिली मैन और मनी हाईस्ट का नाम शामिल है। आइए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।
Money Heist Web Series
इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जीसस कोलमेनार ने किया हैं। और इसके प्रोड्यूसर अलेक्स पीना है। इस वेब सीरीज के 2017 से 2021 तक लगभग पांच भागों के 41 एपिसोड रिलीज किया जा चुके हैं। जिनको 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
Star Cast Name
वेब सीरीज में लीड रोल में अल्वारो मोर्टे नजर आते हैं। जो प्रोफेसर के नाम से पॉपुलर हुए हैं। इसके अलावा वेब सीरीज में उर्सुला कॉर्बेरो, पेट्रो अलोंसो, अल्जियार ईतूनो, और अल्बा फ्लोरेस जैसे कई पॉपुलर कलाकार शामिल हैं।
Money Heist Web Series Story
सीरीज का सबसे खास किरदार प्रोफेसर दुनिया की सबसे बड़ी चोरी करने की योजना बनाता है। जिसके लिए वह कुछ लोगों की टीम तैयार करता है। प्रोफेसर किसी ऐसी वैसी जगह पर नहीं बल्कि सीधे ही वहा डाका डालना चाहता है। जहां नए नोट छपते हैं। प्रोफेसर अपनी प्लानिंग के तहत नोट छापने की जगह पर अपना काबू पा लेता है और लगभग 11 दिनों तक इसके साथी वहीं रुक कर अंधाधुंध नोट छापते हैं और फिर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। वेब सीरीज काफी ज्यादा सस्पेंस से भरी है, अगले सीन में क्या होगा अनुमान लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है।
लोगों को क्या पसंद आया
मनी हाईस्ट वेब सीरीज में लोगों को सबसे ज्यादा किसी किरदार ने आकर्षित किया है तो वह है प्रोफेसर। जिसने इस पूरी चोरी की प्लानिंग की है। प्रोफेसर का मास्टरमाइंड प्लान हर किसी का ध्यान खींचने में सफल रहा।
The Family Man Web Series
द फैमिली मैन वेब सीरीज का डायरेक्शन राज निदिमोरू और कृष्ण DK ने किया है। जो साल 2017 में रिलीज हुई थी इसके अब तक दो सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुके हैं।
Star Cast Name
वेब सीरीज में मनोज भाजपेयी अहम रोल करते नजर आए हैं। जो NIA के खुफिया अधिकारी है। इनके अलावा वेब सीरीज में कई कलाकार नजर आए। जिनमें अश्लेशा ठाकुर, प्रियामणि (सुचिता तिवारी), शारिब हाशमी, सामंथा और नीरज माधव जैसे कई नाम शामिल हैं।
The Family Man Story in Hindi
यह वेब सीरीज भारत में फॉरेन फंडेड क्राईम से संबंधित समाचार पत्रों और लिखो से प्रभावित होकर तैयार की गई है। जिसमें मनोज भाजपेयी देश के खिलाप पनप रहे खतरो का पता लगाकर अपने अधिकारियों को रिपोर्ट करता है। श्रीकांत तिवारी (मनोज भाजपेयी) एक शादीशुदा व्यक्ति है जो अपने काम और परिवार के बीच अच्छे से तालमेल नहीं बिठा पता।
सीजन 2
द फैमिली मैन वेब सीरीज के दूसरे भाग में श्रीकांत तिवारी को एक नया दुश्मन मिलता है। जो आतंकवादी संगठनों से मिलकर प्रधानमंत्री की हत्या की योजना बनाता है। जो लोग दिमाग वाली और सस्पेंस भरी फ़िल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं यह उनके लिए मनोरंजन का एक शानदार विकल्प है।
Mirzapur Web Series
मिर्जापुर वेब सीरीज देश की सबसे पापुलर वेब सीरीज में से एक है। जिसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अहीर ने किया है। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2017 में रिलीज किया गया था। जो रिलीज होते ही जबरदस्त पापुलैरिटी की हकदार बनी।
Mirzapur Cast Name
वेब सीरीज में अखंडानंद त्रिपाठी की भूमिका में पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी और गुड्डू पंडित के रूप में अली फजल जबकि मुन्ना भैया की भूमिका में दिव्येंदु देखने को मिलते हैं। जिनके शानदार अभिनय ने वेब सीरीज को अमर बना दिया है। मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित का किरदार लोगों को जमकर पसंद आया।
Mirzapur Web Series Story
वेब सीरीज में अखंड आनंद त्रिपाठी मिर्जापुर के डॉन है। जिनका अयोग्य वारिस मुन्ना है। जो मिर्जापुर की सत्ता पाने के लिए किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। मुन्ना एक शादी में जाता है जहां एक घटना में उसकी मुलाकात एक ईमानदार वकील और उसके दो बेटे बबलू और गुड्डू से होती है। जहां से मिर्जापुर वेब सीरीज काफी ज्यादा रोमांचक बनती जाती है।
मिर्जापुर वेब सीरीज का हाल ही में तीसरा सीजन भी रिलीज किया जा चुका है। इसके लगभग 10 एपिसोड है। यह वेब सीरीज भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है।
निष्कर्ष: इस लेख में भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Top 3 Web Series को कवर किया है। जिसमें वेब सीरीज से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसका सोर्स गूगल है, जिसमें किसी प्रकार की छुट्टी पाई जाने पर आप हमे सूचित कर सकते हैं।