Tata SUVs Discount Offer: टाटा की इन 4 SUV Cars पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Tata SUVs Discount offer: देश की पॉपुलर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने हालही में एक जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। जिसके माध्यम से कंपनी की कई दमदार एसयूवी पर लगभग डेढ़ लाख रुपए का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई तक जारी रहेगा। अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो तो ऑफर खत्म होने से पहले आपको अपनी एसयूवी बुकिंग करनी होगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tata SUVs Discount Offer

  • Tata Safari 
  • Tata Harrier 
  • Tata Nexon 
  • Tata Punch 

टाटा ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV Cars सफारी, हैरियर, नेक्सोन और पंच पर डेढ़ लाख रुपए का डिस्काउंट दिया है। यह ऑफर कंपनी ने किंग ऑफ एसयूवी सेलिब्रेशन के तौर पर लागू किया है। कंपनी ने हाल ही में इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी 20 लाख एसयूवी बिक्री करने का माइलस्टोन अचीव किया है।

Tata Safari Discount 

Tata Safari Discount Offer
Tata SUVs Discount Offer

टाटा सफारी की यह 6 सीटर एसयूवी मौजूदा समय में मार्केट में बेस वैरियंट 16.19 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लिस्टेड है। जो डिसकाउंट के बाद मात्र 15.49 लाख रूपए मिल मिल रही हैं।

इसमें 1956 सीसी क्षमता का 2 ट्रांसमिशन इंजन दिया गया है। इसके मार्केट में 29 वेरिएंट उपलब्ध है। सुरक्षा के नजदीक से यह कार काफी बेहतरीन है। जिसे कार क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है। यह एसयूवी कर 7 एयर बैग के साथ लॉन्च की गई हैं। 

कार टाटा सफारी एसयूवी 
इंजन 1,956cc 
टॉप स्पीड175 kmph 
माइलेज 15 kmpl 
एयर बैग 7 एयर बैग्स 
सेफ्टी रेटिंग 5/5
कीमत 15.49 लाख डिस्काउंट के बाद 

Tata Harrier SUV Discount Offer 

Tata Harrier SUV Discount Offer 
Tata SUVs Discount Offer on Harrier

Tata Harrier SUV की एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख से 26.44 लाख रुपए तक पहुंचती है। जो ऑफर के बाद मात्र 14.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में मिल जाएगी।

टाटा हैरियर 1,956 सीसी क्षमता के 2 ट्रांसमिशन इंजन से लैस हैं। कार क्रैश टेस्ट में इस फाइव स्टार रेटिंग मिली है। जो 7 एयरबैग की सुविधा के साथ मिलती है। इसके मार्केट में 25 वेरिएंट मौजूद है। 

कार Tata Harrier SUV
इंजन 1,956 सीसी
टॉप स्पीड 195 kmph 
माइलेज 15 – 17 kmpl 
एयर बैग 7
सेफ्टी रेटिंग 5/5
कीमत 14.99 लाख 
Source: Tata Official Site

Tata Nexon SUV Discount Offer

Tata Nexon SUV Discount offer
Tata Nexon SUV Car Discount Offer

टाटा नेक्सोंन टाटा की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार्स में से एक है। यह SUV कार Discount के बाद 7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत में मिल रही हैं।

यह कार 1,497 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसके मार्केट में 101 वेरिएंट्स मौजूद है। इसे कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। जो 6 एयर बैग के साथ आती है।

कार Tata Nexon SUV
इंजन 1,497 सीसी
माइलेज 17 – 24 kmpl 
टॉप स्पीड 170 kmph 
एयर बैग 6 एयर बैग 
सेफ्टी रेटिंग 5/5
कीमत 7.99 लाख डिस्काउंट ऑफर 
Source: Tata Official Site

Tata Punch SUV Car

Tata Punch SUV Car
Tata Punch SUV Car Discount Offer

टाटा पंच एसयूवी कार डिस्काउंट के बाद 6.12 लाख में मिल रही है। जो 1,999 सीसी क्षमता के 2 ट्रांसमिशन इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

टाटा की यह 5 सीटर एसयूवी कार मिडिल क्लास लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। जो 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।

कार Tata Punch SUV
इंजन 1,999 सीसी
टॉप स्पीड 140 kmph 
माइलेज 20 kmpl 
एयर बैग 2 फ्रंट एयर बैग 
सेफ्टी रेटिंग 4/5
सीटर 5 सीटर 
कीमत 6.12 लाख (ऑफर)
Source: Tata Official Site

King off SUVs celebrating नाम से लागू किया गया डिस्काउंट ऑफर 10 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक वैध रहेगा। जिसके तहत सफारी, हैरियर, नेक्सोंन और पंच में से कोई भी एसयूवी कार खरीदने पर 1.49 लाख का डिस्काउंट दिया जाएगा। ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

निष्कर्ष: इस लेख में टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में अपनी 20 लाख यूनिट्स की बिक्री करने के सेलिब्रेशन में लागू किए गए Tata SUVs Discount offer की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसमें किसी भी प्रकार के गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में हमारी टीम को सूचित करें हम जल्द से जल्द उसमें संशोधन करने की कोशिश करेंगे। लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों परिवार और सोशल मीडिया में भी शेयर करें ताकि ऑफर से जुड़ी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment