Ola EV को पछाड़ TVS Motors बनी जून 2025 में सबसे ज्यादा एलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने वाली कंपनी

By: महेश चौधरी

Last Update: July 4, 2025 2:15 PM

electric scooter june 2025 sale
Join
Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल्स की बिक्री रिपोर्ट में नए आकड़े दर्ज हो रहे है। अब जून 2025 की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीकल्स की बिक्री रिपोर्ट (Top 5 Electric Two Wheeler Brands Sales in June 2025) भी सामने आ चुकी है। जिसमें टीवीएस मोटर ने बाजी मारी है। चलिए जानते हैं जून 2025 में कौन से टू व्हीलर इलेक्ट्रिक ब्रांड की कितनी यूनिट्स बिकी है।

TVS Motor – 25,300 यूनिट्स

Top 5 Electric Two Wheeler Brands Sales In June 2025 में टीवीएस मोटर ने बाजी मारी है। जिसकी जून महीने में लगभग 25,300 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह कंपनी TVS iQube जैसे भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली स्कूटर के लिए जानी जाती है। जिसकी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और मजबूत सर्विस नेटवर्क ने इसे पहली पोजीशन दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है ।

Bajaj Auto – 23,032 यूनिट्स

Bajaj Auto ने पिछले महीने 23,032 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्लासिक डिजाइन और मजबूत बैटरी परफॉर्मेंस ग्राहकों को लुभाती है.

Ola Electric – 20,190 यूनिट्स

वैसे तो Ola Electric भारतीय ऑटो बाजार में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टॉप पर प्रदर्शन करती है। मगर पिछले कुछ समय से कंपनी की सेल्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके जून 2025 में कंपनी ने 20,190 यूनिट्स बेचकर तीसरा स्थान हासिल किया है। ओला S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे दमदार स्कूटर है। जो ग्राहकों के बीच खास लोकप्रिय है।

Ather Energy – 14,526 यूनिट्स

बेंगलुरु बेस्ड Ather Energy ने जून 2025 में कुल 14,526 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान पाया है।  Ather Energy धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना दबदबा बना रही है. जिसका टॉप सेल्लिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X अपने हाई-टेक फीचर्स, स्पोर्टी डिजाइन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है।

Hero MotoCorp – 7,668 यूनिट्स

Hero MotoCorp ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में पिछले महीने करीब 7,668 यूनिट्स बेचीं है। यह कम्पनी Vida ब्रांड के तहत धीरे-धीरे बाजार में पांव जमा रही है। कम्पनी ने जुलाई के शुरुआत में ही अपना एक और बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA VX2 पेश किया है. जिसकी कीमत मात्र 60 हज़ार से शुरू है.