Govinda ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म फिर कैसे जीते है आलीशान लाइफ स्टाइल

Govinda का 90 के दशक मे बॉलीवुड में काफी रुतबा था। उन्हें हीरो नंबर वन कहा जाता था। जिन्होंने एक से बढ़कर एक कॉमेडी और एक्शन ड्रामा फिल्में दी है। उनकी दमदार एक्टिंग और डांस उनकी फिल्मों को पसंद करने का कारण बनती है। दर्शकों को गोविंदा का कॉमेडी रोल सबसे ज्यादा पसंद आता है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है, कि गोविंदा ने पिछले कई सालों से एक भी फिल्म नहीं की फिर भी वह लग्जरी लाइफ को मेंटेन किए हुए हैं। आखिर बिना आमदनी के वह ऐसा कैसे कर पा रहे हैं? आइए इस बारे में गहराई से जानकारी लेते हैं। 

Govinda Luxury Lifestyle

Govinda ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म फिर कैसे जीते है आलीशान लाइफ स्टाइल

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा की लाइफ स्टाइल देखकर लोग दंग रह जाते हैं। पिछली कई सालों से उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया। फिर भी आलीशान घर और लक्जरी गाड़ियां उनके लिए आम बात है। जिसका अर्थ साफ है। उनकी फिल्मों के अलावा भी अन्य सोर्सेस से कमाई हो रही है। आइए इन सभी सोर्सेस और Govinda Luxury Lifestyle का राज जानते हैं।

Govinda Total Net Worth 2024

रिपोर्ट के माने तो गोविंदा के पास कुल 160 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। जो उन्होंने हिंदी सिनेमा और बिजनेस के साथ साथ निवेश करके जुटाई है। उनकी रियल एस्टेट में काफी ज्यादा रुचि है। उनके पास कई लग्जरी हाउस है और एक से बढ़कर एक महंगी कार्स उनका कलेक्शन पूरा करती है।

खबरों के मुताबिक रायगढ़ में गोविंदा का एक आलीशान फार्म हाउस है। इसके साथ ही वह यहां से होटल और अन्य बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं। गोविंद को ब्रांडिंग की काफी अच्छी नॉलेज है। ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का एक जरिया है।

गोविंदा ने किस रियल्टी शॉ में जज के रूप में काम किया था?

गोविंदा ने साल 2016 और 2018 में “जी बांगा” के बंगा डांस फिनाले में जज के तौर पर एंट्री मारी। इसके बाद से ही वह रियलिटी शो और डांस शो में जज के रूप में नजर आने लगे। इसके बाद साल 2021 में भी वह बांगा डांस में जज के रूप में नजर आए।

वह ZeeTv के सीजन 2 में और Dance India Dance Super Mom’s जैसे कई दूसरे रियलिटी शो में भी जज के रूप में नजर आते हैं। जहां से वह अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं। शो में जज के रूप में काम करते हुए वह जितनी भी आमदनी करते हैं। उसे रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस में निवेश कर देते हैं। 

गोविंद सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह अपनी लाइफ स्टाइल और ट्रेवल्स पिक्चर्स अपने फैंस के साथ शेयर करते है। 

Govinda ने कांग्रेस कब ज्वाइन किया था?

गोविंदा को पॉलिटिक्स में काफी ज्यादा रुचि है। वह साल 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में जुड़े और वहा के पांच बार रह चुके सांसद को 50,000 से भी ज्यादा वोटो से मात देकर चुनाव जीते। इसके बाद वह भारतीय संसद के निचले सदन के लिए चुने गए। मगर लगातार बिजी शेड्यूल के चलते वह लोकसभा सत्र में अनुपस्थित रहते थे। जो उनकी आलोचना का कारण बनती थी। सांसद के रूप में काम करते समय उनका पूरा फिल्म करियर काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। उन्होंने साल 2008 में राजनीति छोड़ने का फैसला किया और फिर से एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखा। 

Govinda की आखिरी फिल्में

साल 2000 से 2005 तक गोविंदा की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हुई। जिसमें अंखियों से गोली मारे, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलना ने उनके डूबते करियर को धक्का लगाया। हालांकि अंखियों से गोली मारे फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडी एक्टर और फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था।

इसके बाद साल 2005 में खुल्लम खुल्ला प्यार करेगें, सुख और 2006 में सैंडविच फिल्म आई। मगर यह भी उनके डूबते करियर को ना बचा सकी और फ्लॉप साबित हुई। 

इसके बाद साल 2006 से 2009 तक उन्होंने फिर से अपना कैरियर जमाने की कोशिश की। जिसमें उन्होंने साल 2006 में भागम भाग और सलाम ए इश्क ने सिनेमा का दरवाजा खटखटाया। मगर यह फिल्में भी निराशाजनक साबित हुई। इन फिल्मों में गोविंदा की एक्टिंग की काफी ज्यादा प्रशंसा हुई। 

Govinda First & Last Movie

गोविंदा के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में इल्जाम फिल्म से हुई है। हालांकि इस फिल्म में उनका लीड रोल नहीं था। इसके बाद उनकी लीड रोल में पहली फिल्म इसी साल तन बदन रिलीज की गई। यह फिल्म 1986 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बनी। जहां से गोविंदा की जर्नी शुरु हुई।

गोविंद ने 2019 में “रंगीलाराजा” फिल्म की थी. जो उनके करियर की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद वह रियलिटी शो और बिजनेस के क्षेत्र में ज्यादा रुचि लेने लगे। जो वह आज तक कर रहे हैं।

Govinda Superhit Movies List

Movie NameRelease Year
तन बदन 1986 
Deewana Mastana1997
बेटी नंबर -1 2000
हीरो नंबर वन 1997
रंगीला राजा 2019

गोविंदा की पहली हिट फिल्म तन-बदन के बाद उन्होंने कई बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्में दी। वह 90 के दशक के हिंदी सिनेमा के राजा और हीरो नंबर वन कहलाते थे। यह एक फिल्म का लगभग 5 से 6 करोड़ चार्ज करते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment