काफी समय से iphone SE4 को लेकर कई updates सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक आईफोन SE 4 को अगले साल तक मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह आईफोन कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता आईफोन होगा। जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ आईफोन 13 के कई फीचर्स से भी सुस्जित होगा। इसका डिजाइन कंपनी के Upcoming mobile iphone 16 से काफी हद तक मिलता जुलता होगा। हालांकि यह IPHONE SE3 का Next Generation मोबाइल होगा। इसके लांच होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Iphone SE4 Launch Date
खबरों के मुताबिक आईफोन SE4 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार किया जा रहा है। यह मोबाइल artificial intelligence support (ai) के साथ तैयार किया गया है। जो IOS 18 के updates के साथ लॉन्च होगा।
APPLE का सबसे सस्ता Mobile: iPhone SE4
Iphone SE4 की कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर कयास लगाया जा रहा है, कि यह मोबाइल लगभग 449$ से 549$ की कीमत में पेश किया जाएगा। जो भारत में लगभग 3,5,000 रुपए में लॉन्च हो सकता है। यह कीमत कंपनी के दूसरे किसी भी मोबाइल से कम है। जिसके बाद यह कंपनी का सबसे affordable Price मोबाइल बनता है।
Iphone SE4 Leaks
Iphone SE4 को लेकर कई सारी leaks details सामने आ रही है। जिसमें बैक पैनल पर single camera unit देखने को मिलता है। जो 48MP के Back Camera Support के साथ तैयार किया गया है। डिजाइन में आईफोन 16 से काफी मिलता-जुलता, iPhone 13 वाली OLED पैनल के साथ 6.06” का display होगी। जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा।
यह A8 chipset के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। जो 2 वेरिएंट 6GB और 8GB RAM के विकल्प में होगा। इसमें LPDDR5 प्रकार की RAM दी जायेगी। जो काफी शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। सुरक्षा के लिए इसमें FACE ID भी दी जाएगी। जो हमेशा ही कंपनी की पहचान रही है।