Dell XPS 13 Snapdragon X Elite जानिए कितना पावरफुल है डेल का AI लैपटॉप, क्या हैं फीचर्स और कीमत

डेल लैपटॉप सेगमेंट में काफी मजबूती के साथ पैर जमाये हुए हैं। जिसने हाल ही में एक और नया लैपटॉप Dell XPS 13 Snapdragon X Elite बाजार में पेश किया है। जो Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। यह लैपटॉप 13 इंच की डिस्प्ले और कई एआई फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। वजन में काफी हल्का और एकदम स्लिम डिजाइन में तैयार यह लैपटॉप काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। आईए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Dell XPS 13 Snapdragon X Elite Laptop Specs

इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह 13 इंच की OLED डिस्पले और FHD प्लस डिस्प्ले 2 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। दोनों ही डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्नैपड्रेगन एक्स इलाइट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। इस लैपटॉप में 3.4GHz की बेस स्पीड के साथ साथ 12 कोर और 4.0 गीगाहर्टज तक का ड्यूल कोर बूस्ट देखने को मिलेगा।

लैपटॉप में 32GB रैम (LPDDR5X) और 1TB तक एसएसडी स्टोरेज उपलब्ध है। यह लैपटॉप हाई क्वालिटी विजुअल को अच्छे से सपोर्ट करता है। जिसके चलते शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। लैपटॉप विंडोज 11 के साथ आता है। जो 1080P वेबकैम के साथ शानदार वीडियो कॉल क्वालिटी और ऑडियो में वॉइस कैंसिलेशन फिचर के साथ उपलब्ध है।

कंफर्टेबल यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसमें फुल साइज बैकलाइट कीबोर्ड और एक ग्लास हैप्टिक टचपैड दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो इसमें C टाइप यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 55Wh क्षमता की है। यह पूरा सेटअप 14.80mm लंबाई और 295.30mm चौड़ाई के साथ 199.10mm डेप्थ डाइमेंशन में तैयार किया गया है।

AI फीचर्स

Dell XPS 13 Snapdragon X Elite एआई फीचर्स की बात करें, तो यह यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने और कंप्यूटर की सुरक्षा को बनाए रखने में मददगार हैं। इसमें एडवांस स्तर के एआई टास्क को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए 45 TOPS तक  NPU शामिल किए गए हैं। यह क्लाउड सर्विसेज की निर्भरता को खत्म करके गोपनीयता और स्मूथनेस को बरकरार रखते हुए कई एआई फंक्शन को लैपटॉप की स्टोरेज (लॉकल होस्ट) में ही संपन्न करता है। जेनरेटिव इमेज एआई सपोर्ट, ट्रांसलेट, स्मार्ट असिस्टेंट जैसे कई एएआई पावर्ड फीचर इसमें उपलब्ध है।

TOPS क्या होता है?

TOPS का पूरा नाम Tera Operations Per Second है जो कम्प्यूटिंग की गति और प्रोसेसिंग क्षमता की एक इकाई है। एक Tera का मतलब होता है एक ट्रिलियन (1,000,000,000,000) और इसलिए 1 TOPS का मतलब होता है 1 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड। कंप्यूटर प्रोसेसर्स, विशेषकर AI और मशीन लर्निंग एप्लिकेशनों में, TOPS की माप का उपयोग उनकी गणनात्मक शक्ति और प्रदर्शन को मापने के लिए किया जाता है। उच्च TOPS रेट का मतलब है कि प्रोसेसर तेजी से और अधिक जटिल गणनाएँ कर सकता है, जो AI और डेटा प्रोसेसिंग कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

NPU क्या होता है?

NPU का पूरा नाम Neural Processing Unit होता है। यह एक प्रकार का प्रोसेसर है जो विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है। NPU को न्यूरल नेटवर्क्स के गणनात्मक कार्यों को तेजी से और कुशलतापूर्वक प्रोसेस करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है।

Dell XPS 13 Snapdragon X Elite Price

यह लैपटॉप एफएचडी प्लस पैनल के साथ 16GB रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट लगभग 1,41,490 रुपये और OLED पैनल के साथ यही वेरियंट 1,51,190 रूपये में उपलब्ध है। जबकि OLED पैनल 32 जीबी + 1 टीबी SSD स्टोरेज वेरियंट की प्राइस लगभग 1 लाख 70 हज़ार रूपए में उपलब्ध है।

Snapdragon X Elite Laptop List

बाजार में Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ तैयार किये गए कई लैपटॉप उपलब्ध है। जिनकी लिस्ट नीचे उपलब्ध कराई गई है।

  • Samsung: Galaxy Book4 Edge
  • Acer: Swift 14 AI
  • Lenovo: Yoga Slim 7x 14
  • HP: OmniBook X
  • Dell: XPS 13, Inspiron Plus 14
  • Asus: Vivobook S 15
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment