Bhairavakona Hindi Movie: इस जगह फ्री में देखिये ये हॉरर रोमांटिक फिल्म

Bhairavakona Hindi Movie: चोरी के गहनों से भरा हुआ बैग, न्याय की भीख मांग रहे गांव से निकाले हुए लोग, भागता हुआ आदमी, लोगों के मन में भूतकाल की शिकायतें और एक अजब गजब प्रेम कहानी जो कई बड़ी समस्याओं का समाधान निकालने की क्षमता रखती है। वी. आनंद द्वारा निर्देशित यह तेलुगू फिल्म “Ooru Peru Bhairavakona” इन सभी दृश्यो को एक माला में पिरोने का काम करती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में संदीप किशन और वर्षा बोलम्मा नजर आते हैं. इनके अलावा फिल्म में कुशी रवि, वेन्नेला किशोर, हर्षा चेमुडु, महबूब बाशा और राजशेखर अनिंगी जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

फिल्म Ooru Peru Bhairavakona
डायरेक्टर वी. आनंद
लीड रोल संदीप किशन और वर्षा बोलम्मा
सिनेमा रिलीज़ 16 फरवरी 2024
OTT रिलीज़ 8 मार्च 2024 (अमेज़न प्राइम वीडियो)

Bhairavakona Hindi Movie Review

यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया। इसके बाद यह फिल्म 8 मार्च 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। जो काफी मजेदार और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है।

Ooru Peru Bhairavakona Story

फिल्म में मुख्य किरदार संदीप किशन (बसवा) को एक गहने चोर के में दिखाया गया है. शुरू में तो यह एक सामान्य घटना की तरह ही लगती है. मगर असल में ये ही फिल्म का केंद्र है. फिल्म में बसवा और भूतों के बिच जादुई छड़ी के लिए मुकाबला होगा। यह लड़ाई फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेगी। ये भूत जॉम्बीज के तरह व्यवहार करते है. जो सभी एकजुट होकर बसवा पर हमला करेंगे।

इसके आगे फिल्म में बसवा अपने साथी चोरों के साथ गीता को भी शामिल कर लेते है. ये एक बार पुलिस से बचते हुए. एक साधारण से दिखने वाले लेकिन रहस्यमय गॉँव में दाखिल हो जाते है।  जहाँ काफी  ठण्ड है। ठण्ड के चलते एक आदमी गाँव से भागने में विफल हो जाता है. ये एक गाँव है, जिसमें केवल जाने का रास्ता है, मगर आने का नहीं। गाँव किसी पुरानी कहानी की याद दिलाता है, जो ब्लैक मैजिक और रहस्य की जड़ों में है। यहाँ से फिल्म में एक नया ट्विस्ट आता है, यहाँ से बसव की प्रेम कहानी की शुरुआत होती है। और फिल्म की दिशा ही बदल जाती है।

Bhairavakona Watch Full Movie on Youtube

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment