iPhone 16 Series Launching Updates: एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपने नए मोबाइल की लॉन्चिंग करता है। जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार करते हैं। सितंबर 2024 में एप्पल द्वारा आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की अपडेट्स मिल रही है। खबरें है कि 10 सितंबर 2024 को 10:30 PM पर एप्पल पार्क कैलिफ़ोर्निया US में आईफोन 16 को लांच किया जाएगा। आईफोन 16 सीरीज में 4 मोबाइल लांच किए जाएंगे। जिनका डिजाइन और फीचर्स काफी अलग होने वाले हैं।
iPhone 16 Series
आईफोन 16 सीरीज में 4 मोबाइल लांच किए जाएंगे जो आईफोन 16, 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स होने वाले हैं। खबरों के माने तो आईफोन 16 और 16 प्लस में A18 ऑपरेटिंग सिस्टम और Iphone 16 Pro और मैक्स में A18 प्लस बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो ios 18 पर चलते हैं।
iPhone 16 Display and Camera Quality
iPhone 16 में 6.1 इंच,16 प्लस में 6.7 और 16 प्रो में 6.3 और प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। मोबाइल में अलग से एक्शन बटन देखने को मिलेगा। जिसके माध्यम से खास फीचर्स जैसे टॉर्च, रिकॉर्डिंग, या कैमरा जैसे फंक्शन को कंट्रोल करने की सुविधा मिल सकती है।
आईफोन 16 सीरीज में कैमरा को लेकर बहुत बड़ा बदलाव मिलने वाले हैं। इसमें होरिजोंटल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जो कई एआई फीचर्स से लैस होंगे। कैमरा क्वालिटी में सुधार के साथ ही नाइट विजन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जो रात्रि के दौरान भी काफी बेहतरीन फोटोशूट का अनुभव देंगे। 16 सीरीज में 48MP और 12MP का मुख्य कैमरा मिलने की सम्भावना है।
iPhone 16 Series Battery
मोबाइल की बैटरी क्षमता की बात करें, तो इसका बेस मॉडल 3551mAh, 16 प्लस में 4006 mAh, 16 प्रो में 3577mAh और 16 प्रो मैक्स मोबाइल में 4776 mAh क्षमता की बैटरी दी जाएगी। जबकि 16 सीरीज में 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।
iPhone 16 Series all Model Price
वेरियंट | कीमत |
Iphone 16 | 79,900/- |
Iphone 16 pluse | 89,900/- |
Iphone 16 pro | 1,19,900/- |
Iphone 16 pro max | 2L |
आईफोन 16 सीरीज के mobile’s की कीमत क्या होगी। इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर खबरें है कि आईफोन 16 79,900 रूपये, आईफोन 16 प्लस 89,900 रूपये, आईफोन 16 प्रो 1,19,900 और प्रो मैक्स मोबाइल लगभग 2 लाख रुपए में बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा।