PW School of Startups: भारत के ऐड-टेक यूनिकॉर्न स्टार्टअप “फिजिक्सवाला” (PW) द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप कौशल को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में फिजिक्स वाला स्कूल आफ स्टार्टअप्स (PW SOS) की शुरुआत की गई है. जो अगले 5 सालों में कम से कम 100 सफल स्टार्टअप देने की घोषणा कर चुका है। जिसके लिए लगभग 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग देने की भी घोषणा की गई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
PW School Of Start-ups
PW फाउंडेशन द्धारा महत्वाकांक्षी युवाओं को स्टार्टअप में मदद करने के लिए एंटरप्रेन्योर मंच लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से ज्यादा प्रभावी कार्यक्रमों, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, कूटनीति और फंडिंग जैसी सुविधाओं तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं। और अपने आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में काफ़ी मदद मिलेंगी।
PW SOS तीन प्रकार के कार्यक्रम की पेशकश करता है। जिसमें आरंभ, प्रारंभ और हॉप्स अलाइव हैं। जो एंटरप्रेन्योर्स के लिए अपनी जर्नी के विभिन्न चरणों के लिए तैयार किए गए हैं।
आरंभ: इसके माध्यम से स्कूल कॉलेज के छात्रों और नए एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक पांच दिवसीय ऑफलाइन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। जिसमें उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप के बेसिक नियम, जरूरतों और फंडामेंटल के बारे में जानकारी दी जाएगी। और एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी के बारे में गहराई से गाइड किया जाएगा।
प्रारंभ: यह कॉलेज के छात्रों, नए एंटरप्रेन्योर, छोटे व्यापारी, सेकंड जेनरेशन एंटरप्रेन्योर और अन्य कई प्रकार के व्यवसाययों को 5 महीने के ऑफलाइन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता है। जिसके माध्यम से इनको आइडिया को स्टार्टअप्स में बदलने की प्रक्रिया को प्रभावित ढंग से समझाया जाएगा। इसके अलावा बिजनेस मॉडल और ब्रांडिंग के साथ बजट मैनेज करने जैसे मुद्दों को गहराई से समझाया और सिखाया जाएगा।
होप्स अलाइव: यह एक प्रकार का हाइब्रिड कार्यक्रम है. जिसके माध्यम से Funded और bootstrapped Startups को स्थाई तौर पर सफलता हासिल करने की कूटनीति और स्टार्टअप को कम समय में ज्यादा ग्रोथ के लिए एक्सपर्ट्स से सलाह और अपने कनेक्शन/संपर्क उपलब्ध कराएंगे।
PW के सह-संस्थापक ने दिया बयान
फिजिक्स वाला स्कूल ऑफ स्टार्टअप्स की योजना है, कि वह अगले 12 महीने में PW SOS के शुरुआती दौर के साथ ही लगभग 1,000 aspiring entrepreneurs और लगभग 100 से ज्यादा नए व्यापारियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने बयान दिया है, कि PW SOS के माध्यम से वह aspiring entrepreneurs, अनुभवी स्टार्टअप संस्थापको और संगठनों को उन लोगों से जोड़ने की सुविधा प्रदान करेंगी, जो उनके स्टार्टअप को सफल बनाने का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
ग्लोबल एंटरप्रेन्योर मॉनिटर इंडिया रिपोर्ट 2023 के मुताबिक भारत के लगभग 75.5% लोग बिजनेस में अच्छा अवसर देखते हैं और लगभग 78% युवा बिजनेस को आसान मानते हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। जो लगभग 10 लाख से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध करा चुका है। और यह अगले साल लगभग 48% तक बढ़ सकता है। टियर 2 इसके आगे के शहरों में कई नए स्टार्टअप्स शुरू हो रहे हैं। जो मुख्य रूप से स्वास्थ्य, एजुकेशन, डिजीटल सर्विसेज और कृषि जैसे क्षेत्र में देखने को मिलते हैं।
PW SOS एंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप्स फाउंडर्स को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। जो सफल होती है तो देश में कई नए रोजगार उत्पन्न होंगे और यह स्टार्टअप ईको-सिस्टम बिल्ड करने में भी मददगार होगा।