Hero Glamour New Model 2024 Launched

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा भारत में New Updated Hero Glamour Bike (नई अपडेटेड हीरो ग्लैमर बाइक) लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक न्यू ब्लैक मैटेलिक सिल्वर पेंट स्कीम में तैयार की गई है। जो काले और बुरे रंग के छोटे कट फोल्ड के साथ आकर्षक लुक देती है। इसके साथ ही बाइक के पुराने मॉडल की अपेक्षा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी इंटीग्रेटेड किए गए हैं। यह न्यू मॉडल काफी बेहतरीन प्रदर्शन और आकर्षक लुक देती है।

Hero Glamour New Model 2024

Hero Glamour का यह नया मॉडल पुराने मॉडल की तरह ही 124.7 सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ तैयार किया गया है। जो 10.72 bhp की अधिकतम पावर और 10.6 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में सस्पेंशन के लिए ड्यूल रियर शॉक्स और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलता है।

Hero Glamour के नए फीचर्स

हीरो ग्लैमर में कई नई फीचर्स इंटीग्रेटेड किए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से LED हेडलैंप, स्टार्ट और स्टॉप स्विच बटन, हैजर्ड लैंप, USB स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल है। नया अपडेटेड मॉडल 18 इंच व्हील्स के साथ देखने को मिलता है। यह बाइक 1074 mm ऊंचाई, 2051 mm लंबाई, 720 mm चौड़ाई और 1270mm व्हील बेस, 180 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस डाइमेंशन में तैयार की गई है। बाइक का ड्रम वेरियंट 122 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट लगभग 123 किलोग्राम का कर्ब वेट देता है।

Hero Glamour 2024 Top Speed & Mileage

यह बाइक 10 लीटर क्षमता की बड़ी फ्यूल टंकी से लैस है। जो लगभग 95 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। बाइक का औसत माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है। यह बाइक बाजार में लांच होने के बाद टीवीएस रेडर 125, हीरो मेट्रो एज 125, बजाज पल्सर 125 और होंडा शाइन जैसी दमदार गाड़ियों से सीधा मुकाबला कर रही है।

बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक 2024 में 83,598 रुपए एक्स शोरूम (ड्रम ब्रेक) कीमत के साथ लॉन्च की गई है। जबकि डिस्क ब्रेक वेरियंट 87,598 रुपए तक पहुंचता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment