Ruslaan OTT Release: युवा अभिनेता आयुष शर्मा और श्रुति श्रेया स्टारर फिल्म रुसलान (Ruslaan) को सिनेमा के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है. जहां फिल्म को मिलती-जुलती प्रतिक्रियाएं मिल रही है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें आयुष शर्मा का दमदार एक्शन और श्रुति श्रेया की आकर्षित करने वाली अदाकारी देखने को मिलती है। फिल्म में आयुष शर्मा एक खुफिया एजेंट की भूमिका में नजर आते हैं। जिनका काम देश के दुश्मनों को खत्म करना है। हालांकि उन्हें एक सिंगर और कॉलेज स्टूडेंट की भी जिंदगी जीते दिखाया गया है। मगर वह अपने मिशन को भी अंजाम तक पहुंचाते हैं। आईए जानते हैं रुसलान फिल्म कैसी है? और इसे देखना चाहिए या नहीं।
Table of Contents
Ruslaan OTT Release
आयुष शर्मा (रुसलान) और सुश्री श्रेया मिश्रा (वाणी) ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है. इनके आलावा फिल्म में विद्या मालवदे, जगपति बाबू, समीर सिंह, जसविंदर गार्डनर, सुनील शेट्टी, संगय त्शेलत्रिम, नवाब शाह, बीना बनर्जी, सल युसूफ, मनीष गहरवार,आर. भक्ति क्लेन और ईजी मिहारा ने सहायक भूमिका निभाई है।
दूसरी ओर फिम का निर्देशक करण ललित बुटानी ने किया है, वही फिल्म की कहानी कविन दवे, यूनुस सजावल और शिवा द्वारा लिखित है. फिल्म के प्रोडूसर K. K. राधामोहन है. यह फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमा में रिलीज़ की थी।
रुसलान फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी स्पाई, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। जिसमें आयुष शर्मा एक खुफिया एजेंट है। जो रॉ में कार्यरत है। वह हर काम को काफी बेहतर ढंग से करने की कोशिश करता है। मगर उसकी इस आदत के चलते वह कई बार खतरनाक हालातो में पड़ जाता है। उसके अंदर बदले की भावना भी है। साथ हि जवानी का उबलता खून और जोश भी नजर आता है।
रुसलान बचपन में हुए एक आतंकी हमले में अपने पूरे परिवार को खो बैठता है। जिसके कारण उसका भविष्य अंधकार में पड़ जाता है। मगर उसकी किस्मत तब बदलती है। जब मेजर समीर (जगपति बाबू) और उसका पत्नी उसे गोद ले लेते हैं। रुसलान बड़ा होकर सीक्रेट सर्विसेज जॉइन करता है। और अपने परिवार को खत्म करने वाले आतंकियों को खत्म करता है। वह एक सच्चे देशभक्त सैनिक के रूप में भी देश सेवा करता है।
फिल्म का निर्देशन
रुसलान द एंटी टेरर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसका निर्देशन काफी बेहतर ढंग से किया गया है। दर्शकों को फिल्म में जर्बदस्त रोमांच, ड्रामा और एक्शन का भरपूर मजा आता है। खासकर फिल्म के अज़रबैजान में शूट किए गए सीन और आयुष शर्मा के भागते हुए सीन दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आए हैं। फिल्म का श्री सत्य साईं आर्ट्स में फिल्मांकन किया गया है। जो फिल्म को वास्तविक माहौल उपलब्ध कराती है। फिल्म की कहानी काफी बेहतर ढंग से आगे बढ़ती है। जो दर्शकों के सस्पेंस और मनोरंजन को लगातार बढ़ाती है। फिल्म के एडिटिंग और बैकग्राउंड में भी कोई खामी नजर नहीं आती।
फिल्म में आयुष शर्मा की दोहरी भूमिका है। जिसमें एक समय वह एक काफी टैलेंटेड सिंगर और कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका मे जीता है। तो अगले ही पल वह भारतीय खुफिया विभाग रॉ का एक खतरनाक एजेंट बनकर दुश्मनों पर कहर बनकर टूटता है।
Ruslaan OTT Release Date
Ruslaan मूवी को सिनेमा के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 21 सितंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम की गई थी। जिसका अब आप घर बैठे लुफ्त उठा सकते हैं।
Ruslaan Movie Budget and Collection
बता दे, रुसलान फिल्म का बजट लगभग 25 करोड रुपए था। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन न कर सकी। हालांकि फिल्म की कहानी और फिल्मांकन काफी बेहतर है। फिल्म ने पहले दिन केवल 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। और अब तक लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Ruslaan फिल्म देखनी चाहिए या नहीं
फिल्म की कहानी काफी यूनिक और नए अंदाज में तैयार की गई है। हालांकि कुछ जगह सस्पेंस की कमी महसूस होती है। ओवरऑल अगर आप एक्शन थ्रिलर और जासूसी प्रकार की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर ट्राई करनी चाहिए।