Utkarsh Sharma Upcoming Movie Vanvaas – अपने ही देतें है अपनों को वनवास का पोस्टर जारी

गदर पार्ट 2 फेम उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए हाजिर है। उनकी आगामी फिल्म (Vanvaas Movie) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। साथ ही फिल्म के अन्य किरदारों और फिल्म की कहानी पर से भी पर्दा उठ चुका है। अनिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

उत्कर्ष शर्मा की अगली फिल्म से पर्दा उठा – Utkarsh Sharma Upcoming Movies

गदर, अपने और गदर पार्ट 2 जैसी धमाकेदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार फिर अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को अपने आप को साबित करने का मौका दिया है। फिल्म वनवास (Vanvaas Movie) का पोस्टर इंस्टाग्राम के जरिए जारी कर दिया गया है। जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर दिखाई पड़ते हैं। अनिल शर्मा हमेशा ही काफी हटकर फिल्में बनाते हैं। इस बार वह कलयुग की रामायण को पर्दे पर दिखाने का प्रयास करेंगे। जिसमें उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभाने में नजर आयेंगे।

शराब की बोतल लेकर चल दिये वनवास – Utkarsh Sharma

फिल्म के पोस्टर में उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और नाना पाटेकर एक साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखते हुए एक दूसरे का सहारा बने हुए हैं। नाना पाटेकर ने हाथ में बैग पड़ा हुआ है। वही उत्कर्ष शर्मा एक हाथ में दारू की बोतल लिए नजर आ रहे हैं। दोनों नशे में धुत होकर सफर का आनंद ले रहे हैं। तस्वीर से समझ आता है कि यह फिल्म काफी हटकर कहानी के साथ होगी। इसे आज की मौजूदा पारिवारिक स्थिति को देखते हुए तैयार किया गया है। 

वनवास से सिमरन कौर की वापसी 

वनवास फिल्म में Utkarsh Sharma की जोड़ीदार ग़दर 2 फेम सिमरन कौर होगी। इसके अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, मनीष वाधवा और अश्वनी खलसेकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। जिसे जी स्टूडियो के बिना तले तैयार किया गया है।

कैसी है वनवास फिल्म की कहानी

वनवास – अपने ही अपनों को देते हैं” फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प रहने वाली है। यह कहानी आज के समय के वनवास की टाइमलाइन थीम पर प्रकाश डालेगी। जिस प्रकार पौराणिक कथाओं में राजा दशरथ ने अपने बच्चों को वनवास दिया था। उसी तरह कलयुग की रामायण में कैसे बच्चों द्वारा अपने ही माता-पिता को ही वनवास भेज दिया जाता है। इसी को यह फिल्म पर्दे पर दिखाने का काम करेगी।

फिल्म के टाइटल का अर्थ “अपने ही अपनों को वनवास देते हैं” इसकी कहानी पर एकदम सटीक बैठता है। जिसमें बताया जाएगा की कैसे लोग अपने ही लोगों को दुख में डालते हैं और धीरे-धीरे रिश्तो को खत्म करते हैं। यह फिल्म परिवार, रिश्तों और कर्तव्य के महत्व का करीब से दर्शन कराएगी।

ज़ी स्टूडियो के मुख्य व्यवसाय अधिकारी उमेश कुमार बंसल का कहना है, कि वनवास फिल्म काफी बेहतरीन रहने वाली है। जिसमें बच्चों और उनके माता-पिता के बीच मॉडर्न समय के रिश्तों को दिखाया जाएगा। जिसका उद्देश्य दर्शकों को ऐसा अनुभव करना है, जो उन्होंने शायद ही किसी फिल्म में किया हो। उन्होंने वनवास फिल्म को कलयुग की रामायण कहते हुए अपनी बात खत्म की।

उत्कर्ष शर्मा वनवास फिल्म कब होगी रिलीज़

उत्कर्ष शर्मा की आगामी फिल्म वनवास को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि फिल्म मेकर ने पोस्टर रिलीज करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि यह फिल्म दिवाली के बाद क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment