टीनू वर्मा की Talaaq Series का ट्रेलर आउट, तीन तलाक के मुद्दे पर बनी सीरीज

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की आगामी सीरीज तलाक (Talaaq Series) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में एक्शन का भरपूर तड़का लगाया गया है। इस सीरीज में महिला शक्ति पर जोर देने के साथ-साथ तीन तलाक जैसे मुद्दों को दिखाया जाएगा। जिसमें रानी चटर्जी और टीनू वर्मा की जोड़ी नजर आएगी। आईए जानते हैं टीनू वर्मा की तलाक सीरीज की कहानी क्या है? और इसका प्रोडक्शन कहां तक पहुंचा है।

Talaaq Series by Tinu Verma

टीनू वर्मा एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने के लिए कमर कर चुके हैं। उनकी आगामी सीरीज तलाक का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जो देखने में काफी खतरनाक है। सीरीज को जितेंद्र गुलाटी और टीनू वर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसकी कहानी भी टीनू वर्मा द्वारा लिखित है। तलाक भोजपुरी सीरीज में टीनू वर्मा और भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएगी।

तीन तलाक के मुद्दे पर होगी सीरीज

टीनू वर्मा हमेशा ही हटकर कॉन्सेप्ट के साथ फिल्में बनाते हैं। इस बार भी उन्होंने काफी गर्म मुद्दे को चुना है। तलाक सीरीज समाज की कु-प्रथाओं को दिखाने का काम करेगी। सीरीज का मुख्य मुद्दा तीन तलाक रहने वाला है। जिसमें दिखाया जाएगा की कैसे इस्लाम में महिलाओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जाता है। और उनकी आजादी छीनकर उन्हें केवल चारदीवारी तक ही सीमित कर दिया गया है। सीरीज सीधे रूप से इस्लाम धर्म की कुप्रथाओं पर निशाना लगाने का काम करेगी और महिला शक्ति पर जोर देगी।

क्या है टीनू वर्मा की तलाक सीरीज की कहानी

वैसे तो तलाक सीरीज की कहानी काफी हद तक गुप्त रखी की गई है। हालांकि ट्रेलर और पोस्टर से सीरीज की कहानी के बारे में काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। एक लड़की जो अपने धर्म से हटकर दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करने लगती है। आगे चलकर दोनों शादी भी कर लेते हैं। मगर इसके बाद वह तीन तलाक का शिकार होती है। उसके साथ मारपीट की जाती है। जब वह गर्भवती होती है, तो उसे तीन तलाक देकर बेघर कर दिया जाता है। इसके बाद उसे एक बेटी होती है। वह अपनी बेटी की परवरिश करती है। पढ़ा लिखाकर उसे आईपीएस बनाती है। जो समाज की कु-प्रथाओं और अपराधों पर लगाम लगाने का काम करेगी। ऐसी ही कुछ कहानी तलाक सीरीज में देखने को मिलेगी।

तलाक सीरीज ट्रेलर रिलीज़

ट्रेलर की शुरुआत रानी चटर्जी की बेटी के किरदार से होती है। जो एक आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभा रही है। वह महिलाओं की सुरक्षा और समाज में बदलाव लाने के लिए अपना फर्ज निभा रही है। जिसका नाम सुश्री महीराव शेख है। सुश्री महीराव के परिचय के तुरंत बाद ट्रेलर में फ्लैशबैक सीन दिखाया जाता है। जिसमें उसकी मां यानी रानी चटर्जी और टीनू वर्मा की जोड़ी नजर आती है। जिसमें उनके विवाह के पहले के दिनों से लेकर तीन तलाक मिलने तक का सफर चंद सेकंडों में दिखाया गया है।

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। जिसमें आईपीएस सुश्री महीराव को अपराधियों से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है। ट्रेलर देखकर हर कोई टीनू वर्मा के काम की तारीफ कर रहा है। और सीरीज देखने के लिए काफी उत्सुक है।

टीनू वर्मा ज्यादातर एक्शन और ड्रामा आधारित फिल्मों में बतौर निर्देशक और कलाकार के रूप में नजर आते हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ मेला और सनी देओल के साथ मां तुझे सलाम जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलन का मुख्य का किरदार निभाया है। इसके अलावा बाज़: ए बर्ड इन डेंजर और आन: मेन एट वर्क जैसी फिल्मों में सह: निर्माता के रूप में काम किया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment