Ananya Pandey Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया में अक्सर ट्रेंड करती है। वह कभी अपनी रिलेशनशिप लाइफ को लेकर तो कभी अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ ही जाती है। इन दिनों अनन्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल की जा रही है। जिसमें उन्होंने एक प्यारा सा सूट पहना हुआ है। यह सूट अपने आप में काफी खास है। जो लगभग 21 साल पुराना बताया जा रहा है। करोड़ों की नेटवर्थ होने के बावजूद अनन्या पांडे ने इतना पुराना सूट क्यों पहना? और यह सूट अपने आप में क्यों खास है? आईए जानते हैं.
अनन्या पांडे ने पहना 21 साल पुराना शूट
अनन्या पांडे ने यह 21 साल पुराना सूट एक पारिवारिक समारोह में पहना है। इस फैमिली फंक्शन के दौरान अदाकारी ने एथनिक लुक में अपने आप को सजाया है। यह सूट भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों में से एक रोहित बल के हाथों से तैयार किया गया है। जिनका कुछ दिनों पहले ही आकास्मिक निधन हो गया था। यह सूट असल में अनन्या के लिए नहीं बल्कि उनकी मां भावना पांडे के लिए तैयार किया गया था। जिसे आज तक संभाल कर रखा गया है।
फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में 2 नवंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लंबे समय से हृदय संबंधित बीमारियों से लड़ रहे थे।
अनन्या ने अपनी रिश्ते की बहन के विवाह के दौरान यह सूट पहना है। और तस्वीरें शेयर करते हुए मीडिया मंच पर भावनाएं व्यक्त की है। अनन्या सूट में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखती है की
“दुल्हन दिया श्रॉफ…मैं अपनी रिश्ते की बहन की शादी को लेकर काफी उत्साहित हुये जा रही हूं. उसकी विधाई का गम भी हो रहा है। मैने इस शादी के दौरान रोहित बल के हाथों से 21 साल पहले तैयार किया गया यह सूट पहना है। जो मेरी मां के लिए डिजाइन किया गया था। गुड्डा तुम हमेशा रहोगे।” रोहित बल को लोग प्यार से गुड्डा कहकर बुलाते थे।
Ananya Pandey Net Worth (अनन्या पांडे की कुल नेटवर्थ)
अनन्या की यह तस्वीर सामने आने के बाद लोग उसकी कमाई के बारे में भी जानने के इच्छुक हो गए हैं। साल 2024 में अनन्या 26 साल की हो चुकी है। अनन्या की कुल नेटवर्थ करीब 110 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा अनन्या ने पिछले साल 2023 धनतेरस के अवसर पर नया आलीशान घर भी खरीदा था। जो स्विमिंग पूल, खूबसूरत गार्डन और जिम जैसी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। अनन्या के पास 1.70 करोड़ कीमत की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1.84 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स, 33 लाख की स्कोडा कड़ियाक, 88 लाख की मर्सिडीज बेंज ई-क्लास और 30 लाख रुपए की हुंडई कार है।
किन स्रोतों से कमाती है अनन्या पांडे
अनन्या हर महीने 60 लाख और साल के करीब 7 करोड रुपए से भी ज्यादा कमाती है। वह किसी भी फिल्म के लिए कम से कम 3 करोड रुपए लेती है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स से भी मोटी कमाई होती है। अनन्या के इंस्टाग्राम पर करीब 26 मिलियन फॉलोअर है। वह किसी भी स्पॉन्सर पोस्ट के लिए कम से कम 50 लाख चार्ज करती है। अनन्या ने अब तक लैक्मे, प्यूमा, स्वारोव्स्की, फास्ट्रैक परफ्यूम, गार्नियर,स्केचर्स इंडिया और JBL के साथ काम किया है।
फिल्मों की बात करें तो अनन्या पांडे ने साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से सिनेमा जगत में डेब्यू किया था। इसके बाद इन्होंने विजय देवराकोंडा के साथ लाइगर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। अनन्या खो गए हम कहां, ड्रीम गर्ल 2, खाली पीली, सीटीआरएल और वेब सीरीज कॉल मी बे में भी नजर आ चुकी है। अब वह अक्षय कुमार के साथ अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर में नजर आने वाली है।