कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अपने भाषण के चलते विवादों में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में भाजपा नेता और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर बयान-बाजी की थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, धर्म बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ आम जनता की होगी. जबकि नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ाई करेंगे। और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर बनाएगी। धर्म को लेकर महाराष्ट्र में एक नए विवाद का जन्म हुआ है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर चुनाव होने हैं। जिनके नतीजे 23 नवंबर तक आएंगे। कन्हैयालाल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। वह मौजूदा समय में नागपुर के दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधें के साथ चुनावी रैलियां में भाग ले रहा है। इस सीट से भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
कन्हैया कुमार का बयान
महाराष्ट्र में धर्म को लेकर आए दिन नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं। कन्हैया कुमार भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को रील बनाने वाली तक कह दिया है। कन्हैया कुमार कहते हैं कि “जो लोग धर्म बचाने के लिए आपके साथ खड़े हैं। आपको उन्हें एक बार यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि, क्या आपके बच्चे भी हमारे साथ धर्म की लड़ाई में शामिल होंगे? या फिर वे विदेश में जाकर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे विश्वविद्यालय में पढ़ाई करके अपना करियर बनाएंगे.
वे आगे कहते हैं कि ऐसा ना हो कि आप नेताओं के साथ अपने धर्म को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे और दूसरी और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहेगी। हालांकि इस दौरान कन्याल ने किसी भी व्यक्ति का सीधे रूप से नाम नहीं लिया है। मगर डिप्टी सीएम बोलने से या साफ हो जाता है कि वह देवेंद्र फडणवीस को ही निशाने पर रखकर यह बयान बाजी कर रहे हैं।
अमृता फडणवीस कौन हैं?
कन्हैया कुमार के बयानों के बाद देवेंद्र फडणवीस की पत्नी भी जनता की नजरों में आ गई है। देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम “अमृता फडणवीस” है. जो एक भारतीय बैंकर, अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और गायिका है। अमृता सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। वह रेगुलर अपनी लाइफ स्टाइल और सामाजिक कार्यों से जुड़ी रील्स अपलोड करती है। वह देवेंद्र फडणवीस के साथ भी राजनीतिक कार्यक्रमों और रेलिया में भागीदार रहती है।
अमित शाह के बेटे पर भी तंज
इतना ही नहीं कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर भी खूब बयानबाजी की है। वे कहते हैं कि जय शाह BCCI में आईपीएल के लिए टीमें बना रहा है और जनता को DREAM11 पर टीम बनाने की सलाह देकर उन्हें जुआरी और सट्टेबाज बनाने की कोशिश कर रहा है। लोग बातों में आकर सट्टे के दलदल में कदम रखते हैं। और बुरी तरह फंस जाते हैं। मौजूदा समय में अमित शाह के बेटे जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के अध्यक्ष पद परकार्यरत है।
भाजपा की प्रतिक्रिया
कन्हैया के बयानों को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कन्हैयालाल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कन्हैयालाल के बयान हर मराठी महिला का अपमान कर रहे हैं। कन्हैयालाल को संसद हमले का दोषी बताते हुए आतंकी अब्दुल गुरु का साथी और सार्थक बताया है। भाजपा प्रवक्ता ने 2016 की घटना का भी जिक्र किया है। वे कहते हैं कि साल 2016 में अफजल गुरु की डेथ बरसी पर कन्हैयालाल को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। जिसमें उनकी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी भी हुई थी।