UP Board Exam 2025 Time Table हुआ जारी, इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

UP Board Exam 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसका छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टाइम टेबल के बाद छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी चरणबद्ध तरीके से कर सकेंगे और अपनी परीक्षा तैयारी को और बेहतर ढंग से करने में सुविधा मिलेगी। बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होकर मार्च में खत्म होगी। आइए यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 के टाइम टेबल और अन्य जरूरी खबरों पर नजर डालते हैं।

बोर्डउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
कक्षा10th, 12th
शैक्षणिक वर्ष2024-25
यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 1224 फरवरी-12 मार्च 2025
परीक्षा पहली पारीसुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे
परीक्षा दूसरी पारीदोपहर 02.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे
टाइम टेबल डाउनलोड लिंकDownload Link

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यूपी बोर्ड परीक्षा 12वीं कक्षा के टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। जो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ ही शुरू होगी।

पहले कयास लगाया जा रहा था कि महाकुंभ मेले के चलते उत्तर प्रदेश बोर्ड 2025 में बदलाव किया जाएगा। और परीक्षाएं फरवरी में नहीं बल्कि मार्च में शुरू होगी। मगर अब यूपी शिक्षा परिषद ने टाइम टेबल की घोषणा करते हुए यह साफ कर दिया है की परीक्षा फरवरी में ही शुरू होगी। जैसा हर साल होती आई है। हालांकि यह खबर लिखें जाने तक टाइम टेबल यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। मगर जल्द ही वेबसाइट से भी टाइम टेबल डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 कब से शुरू होगी?

उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 को खत्म होगी। यह परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:45 तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक की समय अवधि में चलेगी। किस छात्र को कौन-सी पारी में एग्जाम देना होगा, इसकी जानकारी यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 में ही दी जाएगी।

UP Board 12th Exam 2025 Time Table जारी 

यूपीएमएसपी के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा की पहली एग्जाम 24 फरवरी को सुबह 8:30 बजे सैन्य विज्ञान की होगी। जबकि अंतिम एग्जाम 12 मार्च को अंग्रेजी, गणित सहित दूसरी विषयों की रहने वाली है। यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा परीक्षा 2025 का टाइम टेबल नीचे उपलब्ध कराया गया है। 

परीक्षार्थियों के लिए जरुरी दिशा निर्देश

  • छात्रों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। 
  • परीक्षा हॉल में प्रवेश लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी और पहचान आईडी है।
  • छात्रों के पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या नकल सामग्री पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अथवा उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। 
  • जब तक परीक्षा प्रबंधक ना कहें, तब तक परीक्षा हॉल छोड़कर बाहर न निकले।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment