The Sabarmati Report Movie Critic Review फिल्म पर PM मोदी की आई प्रतिक्रिया, कहा सच्चाई एक दिन सामने आनी ही है

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। मगर फिल्म का बोलबाला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दसवें दिन भी फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है। यह फिल्म साल 2002 में हुई रेल दुर्घटना (गोधरा कांड) को पर्दें पर दिखाने का काम करती है। जिसका निर्देशन धीरज सरजा द्वारा किया गया है। आइए The Sabarmati Report Movie Critic Review And Box Office Collection से जुड़ी ताजा जानकारी लेते हैं। 

The Sabarmati Report Movie 

जब से द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की घोषणा हुई थी। तब से ही फिल्म विवादों के घेरे में आ गई थी। क्योंकि यह फिल्म सालों पहले हुई दुर्घटना को एक बार फिर हवा देने का काम कर रही है। साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस रेल की बोगियों में आग लगने से 59 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना को देश गोधरा कांड के नाम से भी जानता है। यह फिल्म इस गोधरा कांड जैसे संवेदनशील मुद्दे को फिर से जिंदा करने का काम करती है। जिसमें विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और रसिका दुग्गल ने मुख्य भूमिका।

The Sabarmati Report Movie Story 

फिल्म की कहानी समर कुमार से शुरू होती है। जो एक बहुत बड़े न्यूज़ चैनल में हिंदी पत्रकारिता करता है। मगर इस न्यूज़ चैनल में हिंदी पत्रकार की थोड़ी कम ही इज्जत की जाती है। समर कुमार यानी विक्रांत मैसी के साथ फेमस न्यूज़ एंकर मनिका राजपुरोहित रहती है। जिसका किरदार रिद्धि डोगरा ने निभाया है। रिद्धि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। और अपनी जबरदस्त एंकरिंग स्टाइल के लिए उसका तगड़ा दबदबा है।

फरवरी 2022 में द साबरमती एक्सप्रेस के साथ गोधरा कांड की घटना हो जाती है। जिसे कवर करने के लिए समर कुमार और मनिका राजपुरोहित गुजरात पहुंचते हैं। इस दौरान समर के हाथ कुछ ऐसे सबूत लग जाते हैं, जो उस पूरी घटना की सच्चाई सामने ला सकते हैं। मगर मनिका ने चैनल के मालिक के साथ मिलकर एक झूठी रिपोर्ट दिखाई और सच्चाई पूरी पूरी तरह से दबा दी गई। 

इसके बाद जो सबूत समर के हाथ लगे थे, उन्हें भी न्यूज़ चैनल ने अपने कंट्रोल में ले लिया और समर पर चोरी करने का आरोप लगाकर नौकरी से निकाल दिया।

अब समर नौकरी और प्रेमिका दोनों से दूर नशे में चकनाचूर होकर रहने लगा। मगर सालों बाद अमृता यानी राशि खन्ना को वे सबूत मिल जाते हैं। जो समर के हाथ लगे थे। इसके बाद अमृता समर के साथ मिलकर इस पूरे मामले की यह तक देने की कोशिश करती है। अब शराबी समर अमृता का साथ देगा या कहानी कोई नया मोड पकड़ेगी है? यह तो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।

The Sabarmati Report Movie Critic Review

फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म डायरेक्टर धीरज सरजा ने फिल्म को ज्यादा चटपटा बनाने के चक्कर में उसका मूल अर्थ ही खत्म कर दिया। फिल्म फर्स्ट हाफ तक तो मुख्य कहानी तक भी नहीं पहुंच पाई। जहां दर्शकों को लगता था कि यहां कुछ नया राज सामने आएगा, वहां कुछ भी नया और अलग देखने को नहीं मिला। फिल्म में केवल वही सब कुछ दिखाया गया है, जो दर्शकों को पहले से न्यूज़ चैनल और अखबारों से पता चल चुका था। 

जहां समर कुमार को एक सामान्य पत्रकार के रूप में भी दिखाया जा सकता था, वही इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा के बीच एक पेचीदी दीवार खींची गई। जिससे फिल्म की कहानी का प्रभाव कम हुआ और फिल्म कहानी से भटकती रही।

मोदी जी ने प्रतिक्रिया दी 

द साबरमती रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स के जरिए पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए कहा है कि आखिर सच्चाई सामने आ ही रही है। आम जनता इस बखूबी देख सकती है। फर्जी कहानी और खबरें समिति समय तक चल ही चल सकती है। आखिर में सच्च सामने आना ही है। 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाल ने फिल्म को काफी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली बताते हुए इसकी प्रशंसा की है। वे ट्वीट करते हैं कि फिल्म ने देश की सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक को पर्दे पर दिखाने का अतुल्य काम किया है। वास्तव में यह फिल्म आज की पीढ़ी के लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने फिल्म को 5 में से 4 रेटिंग दी है।

कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर कमजोर दिल वालों को चेताया भी है, कि यह फिल्म उनके लिए नहीं है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने फिल्म को औसत और इससे बेहतर बताया है।

The Sabarmati Report Movie Box Office Collection

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म लगभग 50 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। जिसने पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ और तीसरे दिन लगभग 3 करोड़ का कलेक्शन किया था। वीकेंड तक आते-आते फिल्म ने लगभग 14.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद लगातार फिल्म डेढ़ से डेट 3 करोड़ के बीच रोजाना कलेक्शन करती रही। फिल्म के 10 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 23.46 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो इसके बजट से फिलहाल काफी दूर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment