Thukra ke Mera Pyar Web Series Episode 16 to 19 Review

Thukra ke Mera Pyar Web Series Episode 16 to 19 Review: हाल ही में ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज रिलीज की गई थी। जो जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा और बदले की भावना के साथ- साथ इमोशंस के मिश्रण से तैयार की गई है। जिसमें युवा कलाकार धवल ठाकुर और संचिता बसु की जबरदस्त लव केमिस्ट्री देखने को मिली है। अगर आप भी यह सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो जेब खाली करने से पहले आपको आवश्यक रूप से इसके रिव्यू पढ़ लेने चाहिए ताकि आप अंतिम रूप से यह फैसला कर सके कि आपको यह सीरीज देखनी चाहिए या नहीं।

Thukra ke mera pyar web series part 2 की कहानी

सीरीज की कहानी सनाया और कुलदीप नाम के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। सनाया काफी रईस और ऊंचे खानदान की लड़की है। मगर कुलदीप बैकवर्ड और गरीब परिवार से आता है। कुलदीप पढ़ने लिखने में काफी अच्छा  और कॉलेज का टॉपर है। जिसके प्यार में सनाया पड़ जाती है। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।

मगर सनाया के घर वालों को इसका पता चल जाता है। जिसके बाद उसके पिता कुलदीप को पीटने के लिए घर गुंडे भेज देते हैं। पिता के डर से सनाया भी पलट जाती है और उल्टा कुलदीप पर आरोप लगाती है। कुलदीप को जबरदस्त पिता जाता है और उसके घर को भी जला दिया जाता है। अब कुलदीप अपने साथ हुई घटना का बदला कैसे लेगा? और एक गरीब घर का लड़का इतना सक्षम कैसे बनेगा, जो गांव के सबसे पावरफुल इंसान के खिलाफ लड़ सके? यही सब कुछ इस सीरीज में दिखाया गया है।

Thukra ke Mera Pyar Web Series Episode 16 to 19 Review

सीरीज के डायरेक्टर श्रद्धा पासी जयरथ ने बजट के नजरिए से ठीक ठाक डायरेक्शन किया है। जिस तरह से सीरीज अपनी कहानी की पटरी पर चढ़ती है। एकदम लाजवाब है। कहानी असल जिंदगी से काफी हद तक जुड़ी हुई महसूस होती है। जब मुन्नवर चौहान के भेजे हुए गुंडे कुलदीप कुमार के साथ मारपीट करते हैं और उसके घर को जला देते हैं। यह सीन सीधे रूप से दर्शकों पर खास असर करता है और दर्शकों की आंखें नम हो जाती है।

क्या बेहतर किया जा सकता था? डायरेक्शन की कमियां

कुलदीप कुमार का बैकवर्ड और गरीब होना जबकि सुनाया का अमीर खानदान से होना और फिर इन दोनों के बीच प्यार के फूल खिलना यह कहानी सैकड़ो फिल्मों में देखी जा चुकी है। सीरीज के निर्माता कुछ नया करने में असफल रहे। दूसरी और फिल्म में कुलदीप का प्रदर्शन भी काफी कमजोर है। वह अपने आप को इस किरदार से कनेक्ट नहीं कर पाए  जब गुंडे कुलदीप की बहन पर फिजिकल अटैक करते हैं, तो यह सीन भी काफी ठंडा अनुभव देता है। जिसका पूरा कसूर किरदारों के कमजोर अभिनय है। इस सीन को काफी इमोशनली और घातक तरीके से फिल्माया जाना चाहिए था  मगर दुर्भाग्य से इसमें असफल रहे।

सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी कमजोर है। जो सीरीज के बजाय टीवी सीरियल का काम लगता है। हालांकि क्लाइमेक्स में थोड़ा बहुत एक्साइटमेंट बढ़ता है, मगर वह भी ज्यादा देर नहीं।

निष्कर्ष

अगर आपको रोमांटिक किस्म के कंटेंट कुछ खास ही पसंद है तो आप Thukra ke mera pyar web series part 2 देखना चुन सकते हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों ने से ना देखने के पक्ष में ही रिव्यू दिया है। हालांकि आप सफर करते समय या खाना खाते समय इसका आनंद उठा सकते हैं। कुछ ऐसे भी ट्वीट है जो काफी मजेदार और देखने लायक है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment