IIM CAT 2024 Answer Key और Response Sheet को लेकर बड़ा अपडेट, यहाँ से कर सकेंगे डाउनलोड

IIM CAT 2024 Answer Key : IIM MBA प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आईआईएम कोलकाता ने 1 अगस्त से 20 सितंबर 2024 तक कैट परीक्षा 2024 आयोजित की थी. जिसकी आंसर-की और रिस्पांस सीट ऑफीशियली वेबसाइट पर जारी होने में अब कुछ ही समय बचा है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

IIM CAT 2024 Answer Key And Response Sheet

IIM Kolkata ने 29 नवंबर को CAT परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी और रिस्पांस सीट से संबंधित एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसमें संस्थान ने दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करने की तिथि की घोषणा की है। CAT परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी 3 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार iimcat.ac.in के माध्यम से उत्तर कुंजी और रिस्पांस शीट देख सकेंगे।

परीक्षा के लिए लगभग 3.29 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें से 2.93 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 1.07 लाख महिलाएं 1.86 लाख पुरुष और पांच ट्रांसजेंडर शामिल है। परीक्षा में ओवरऑल उपस्थिति 89% रही थी। 

Answer Key और CAT Response Sheet कैसे डाउनलोड करें?

छात्रों को कैट रिस्पांस सीट और प्रोविजनल आंसर्स-की डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके बाद नीचे दिया गया प्रक्रिया फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • वेबसाइट के होम पेज पर CAT आंसर-की 2024 पीडीएफ से जुड़े ताजा लिंक पर क्लिक करें और अपनी कैंडिडेट लॉगिन आईडी से लॉगिन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में छात्रों को अपनी रेस्पॉन्स सीट और आंसर-की मिलेगी। जिसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की स्लॉट 1, स्लॉट 2 और स्लॉट 3 सबकी उत्तर कुंजी एक साथ ही मिल जाएगी। 

IIM Kolkata CAT परीक्षा 2024 लगभग 170 शहरों में मौजूद परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। नकल रोकने और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किये गए थे। जिसमें  परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए थे। 

आपत्ति होने पर कर सकते है अपील 

संस्थान द्वारा उत्तर कुंजी जारी करने के साथ-साथ ही आपत्ति विंडो भी खोल दिया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को किसी भी उत्तर से आपत्ति होने पर वे 3 दिसंबर शाम 6:00 बजे से 5 दिसंबर रात 11:55 तक अपील कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपत्ती शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार को प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹1200 का भुगतान करना होगा।

रिजल्ट कब आएगा ?

उत्तर कुंजी जारी करने के बाद और छात्रों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज की गई आपत्तियों का सत्यापन करने और उसमें आवश्यक परिवर्तन करने के बाद अंतिम रूप से उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही संस्थान परिणाम जारी करेगा। जो जनवरी 2025 में घोषित होगा।

CAT 2023 Percentile Vs Marks 

कैट परसेंटाइलकैट स्कोर
100138.59
99.95106.95
99.90101.43
99.5084.29
9976.02
9866.68
96.659.99
95.556.41
9352.35
9045.16
8542.29
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment