The Diary of Manipur Movie: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर बनाएंगे अब मणिपुर हिंसा पर फिल्म

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी The Diary of Manipur Movie की घोषणा की है। जो मणिपुर की हिंसक घटना को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। फिल्म देश के सबसे ज्वलंत मुद्दों को फिर से हवा देने का काम कर रही है। सनोज मिश्रा हमेशा ही विवादास्पद मुद्दों से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। जिन्होंने द डायरी ऑफ मणिपुर की घोषणा करके एक बार फिर लोगों में उत्सुकता जगा दी है। आइए जानते हैं द डायरी आफ मणिपुर फिल्म कैसी होगी? साथ ही जानेंगे आखिर मणिपुर हिंसा घटना क्या थी? जिसने देश को शर्मशार कर दिया।

द डायरी ऑफ मणिपुर (The Diary of Manipur Movie) का ऐलान

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कुछ समय पहले मणिपुर में हुई हिंसक घटना के आधार पर द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। आज मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर ने डायरी ऑफ मणिपुर से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट भी जारी कर दिया है।

पोस्टर में चारों ओर आग धधकती हुई दिखाई दे रही है और काली छाया में कुछ लोग भगदड़ मचाते नजर आ रहे हैं। जिससे एक बात तो साफ है, की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी आग लगा देगी। यह फिल्म सनोज मिश्रा के लिए भी काफी खास रहने वाली है। जिसके जरिए वे हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। साथ ही एक नए कलाकार अमित राव को भी फिल्म के साथ डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

राज कुमार राव के भाई निभाएंगे मुख्य भूमिका

The Diary of Manipur Movie को संतोष मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया जाएगा। इसके लेखक, निर्माता और निर्देशक भी सनोज मिश्रा ही है। फिल्म के सहायक निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले, संजय कुमार और वीरेंद्र ठाकुर है। जिसमें अमित राव मुख्य मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमित राव राजकुमार राव के बड़े भाई हैं। जो रंगमंच के उबरते सितारे हैं।

अमित राव कहते है कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलते रहते हैं, मगर वे कभी भी इस करियर को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते। लेकिन जब उन्हें डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने The Diary of Manipur फिल्म की कहानी सुनाई तो वे फिल्म साइन करने से खुद को नहीं रोक पाए। वे आगे कहते हैं कि शायद बॉलीवुड में यह मेरे करियर की एक शानदार शुरुआत होगी। जो दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी।

मणिपुर हिंसा ने कर दिया था देश को शर्मशार

मई 2023 में मणिपुर में जातीय तनाव के कारण भड़की इस हिंसा ने देश को हिलाकर रख दिया। यह हिंसा मुख्य रूप से दो समुदायों मैतेई और कुकी के बीच हुई थी। मैतेई समुदाय राज्य में अनुसूचित जनजाति यानी ST का दर्जा चाहता था। जबकि कुकी और अन्य जनजातीय समुदाय इसके विरोध में आए, यह विरोध इतना बढ़ गया कि कई जगह हिंसक झड़पे शुरू हुई और हजारों घरों में आग लगा दी गई।

जिसमें सैकड़ो लोगों की जान चली गई। लाखों लोग बेघर होकर विस्थापित हो गए। मणिपुर की राजधानी इंफाल और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति इतनी बिगड़ गई थी, कि इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी और सेना को तैनात किया गया।

इस दौरान कुछ ऐसी भी घटनाएं सामने आई जिन्होंने देश को शर्मशार कर दिया। एक विशेष समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय की लड़कियों और महिलाओं को निर्वस्त्र करके उन्हें सड़कों पर घुमाया और उनके साथ यौन उत्पीड़न जैसी घिनौनी हरकतें की। उनके बीच बचाव में आए उनके परिवार के लोगों को वहीं मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान पुलिस भी नाकाम रही। इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

यह घटना देश में जातीय और सांस्कृतिक विविधता के बीच बढ़ते तनाव की ओर इशारा करती है। जिसने राज्य की प्रशासन व्यवस्था को भी कड़ा तमाचा मारा था। इसी घटना के आधार पर अब द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म तैयार की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment