बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार है, जिन्होंने अपना सिनेमा करियर एक बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था और अपनी मासूमियत से देश के हर घर में पहचान कायम की। मगर बड़े होते-होते ये सिनेमा जगत से पूरी तरह से गायब हो गए। ऐसे ही कहानी है झनक शुक्ला की। जिनका चाइल्ड आर्टिट के तौर पर करियर तो एकदम ब्लॉकबस्टर रहा। मगर बड़े होते-होते ये पर्दें से पूरी तरह गायब हो गई। इस लेख में हम Jhanak Shukla Biography in Hindi की जानकारी देंगे। साथ ही जानेंगे झनक शुक्ला के हिट रोल और उनके मौजूदा जीवन की।
Jhanak Shukla Biography in Hindi
नाम | Jhanak Shukla ( झनक शुक्ला) |
पिता का नाम | हरिल शुक्ला |
माँ का नाम | सुप्रिया शुक्ला |
जन्म | 24 जनवरी 1996 |
हिट रोल | जिया कपूर |
नेटवर्थ | 25Cr |
झनक शुक्ला का जन्म और परिवार
झनक शुक्ला का जन्म 24 जनवरी 1996 को हुआ था। इनके पिता का नाम हरिल शुक्ला है। जो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर है। जबकि मां का नाम सुप्रिया शुक्ला, जो एक प्रसेद्ध टीवी अभिनेत्री है। परिवार का मनोरंजन जगत से गहरा रिश्ता था। जिसके चलते झनक के माता-पिता ने इनका हर कदम पर समर्थन किया और उनके करियर को स्वतः ही नया आकर मिलता गया।
झनक पढ़ने में अच्छी स्टूडेंट थी। मगर शूटिंग के चलते उनकी पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई और इन्होंने आखिर में होम स्कूलिंग से ही अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया।
झनक शुक्ला के सिनेमा करियर की शुरुआत
झनक ने महज 4 साल की उम्र में साल 2000 में “सोनपरी शो” में फ्रूटी नाम की चाइल्ड आर्टिट की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। यह शो बच्चों से लेकर बड़ों तक में बेहद लोकप्रिय हुआ।
इसके बाद साल 2003 में “करिश्मा का करिश्मा” टेलीविजन शो में झनक ने करिश्मा का किरदार निभाकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। करिश्मा एक छोटी रोबोटिक लड़की का किरदार था। जो बच्चों को खूब पसंद आया और यह शो भी हिट रहा था।
इसके बाद 28 नवंबर 2003 को शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म “कल हो ना हो” रिलीज हुई। जिसमें झनक ने जिया कपूर के किरदार में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाकर दुनिया भर से सुर्खियां बटोरी। जिया कपूर का किरदार उनके करियर का सबसे हिट और चर्चित किरदार रहा। जिसने इनको असल मायनों में पहचान दिलाई।
इसके बाद झनक ने हातिम (टीवी शो 2003), डेडलाइन सरेगेट मर्डर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (मेहमान की भूमिका), गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस (टीवी शो) और सोनिक और उसके दोस्त(एनीमेटेड शो 2011) से अपने करियर को आगे बढ़ाया।
झनक शुक्ला आखरी बार साल 2019 में आई वेब सीरीज हेलो मिनी में एक कैमियो रोल में नजर आई थी। इसके बाद झनक सिनेमा जगत से दूर हो गई।
झनक शुक्ला अभी क्या करती है
पिछले साल झनक ने ब्रूट इंडिया न्यूज से साथ इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर काफी खुलकर बात की थी। वे कहती है कि जब वह 15-16 साल की थी, अब ही उन्होंने सिनेमा जगह से एक लंबा ब्रेक ले लिया था। जिसके कारण उनको काम मिलने का ट्रैक टूट गया और वह वापसी करने में नाकाम रही। इसके बाद उनका सिनेमा करियर लगभग खत्म हो गया।
वर्तमान में झनक 28 साल की हो चुकी है और अब वह इतिहास की पढ़ाई कर रही है और आर्कियोलॉजी यानी पुरातत्व में उनकी गहरी रुचि होने के कारण इस क्षेत्र में अपना कैरियर (इतिहासकार) बनाना चाहती है। हालांकि इस दौरान वह फ्रीलांसिंग और डॉक्यूमेंट्री प्रोडक्शन जैसे कामकाजों में भी सक्रिय रहती है।
झनक शुक्ला नेटवर्थ
झनक शुक्ला कि कुल नेटवर्क 2024 के मुताबिक करीब 25 करोड़ बताई जाती है। जो इन्होंने अब तक किये टीवी शो, फ़िल्में और वेब सीरीज के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप से अर्जित की है। इसके अलावा इन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। इनके कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल है। ये इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 67 हजार फॉलोअर्स है।