साल 2020 में रिलीज हुई पाताल लोक वेब सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर क्राइम स्टोरी के दम पर दर्शकों के दिमाग पर कब्जा कर गई। इसके बाद से ही दर्शक पाताल लोक 2 की मांग कर रहे थे। जो अब कहीं जाकर पूरी हुई है। सीरीज निर्माताओं की ओर से पाताल लोक सीजन 2 का पोस्टर जारी कर ऐलान कर दिया गया है। अब एक बार फिर जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी के किरदार में दर्शकों को रोमांचक आपराधिक घटनाओं से रूबरू कराने वाले हैं। आइए Paatal Lok Season 2 Release Date in hindi और सीरीज से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालतें हैं.
Paatal Lok Season 2 का पोस्टर जारी
हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया पर पाताल लोक सीजन 2 का पोस्टर जारी हुआ है। जो देखने में काफी भयानक लग रहा है। पोस्टर में जयदीप अहलावत अपने हाथीराम चौधरी के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक खून से सना हुआ धारदार चाकू उनकी आंख के काफी करीब नज़र आ रहा है। जिससे एक बात तो साफ हो जाती है की सीजन 2 में हाथीराम चौधरी की भी जान दाव पर लगने वाली है। हाथीराम चौधरी इस बार न सिर्फ दिमागी तौर पर बल्कि एक्शन से भी दर्शकों का रोमांचक मनोरंजन करने वाले हैं।
पाताल लोक सीजन 2 के पोस्टर ने दर्शकों के दिलों में और ज्यादा उत्साह पैदा कर दिया है। पोस्टर दर्शकों के दिमाग में कई दृश्य उत्पन्न करता है। एक बार फिर जयदीप अहलावत अपराध और जुर्म की दुनिया की गहराई तक जाने की कोशिश करेंगे। और अपने तेज दिमाग और अनोखी सूझबूझ से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करने वाले हैं।
Paatal Lok Season 2 Release Date in Hindi
पाताल लोक सीजन 2 के पोस्टर पर “न्यू सीजन कमिंग सून” लिखा हुआ है। मगर Paatal Lok Season 2 Release Date की सटीक जानकारी नहीं दी गई। जिसको लेकर दर्शकों ने भी नाराजकता जताई हैं। एक यूजर पूछता है कि इतना लेट क्यों, जबकि दूसरा यूजर पूछता है कि कितना इंतजार करवाया, अब तो डेट बता ही दो सीधा। पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो यह सीजन संभावित रूप से 2025 के अंत तक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकता है। जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है।
Paatal Lok Season 2 Star Cast
पाताल लोक सीजन 2 में पिछले भाग के सभी किरदारों जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, स्वास्तिक मुखर्जी, ईश्वक सिंह और बोधिसत्वा शर्मा नजर आने वाले हैं। हालांकि कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है। मगर फिलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
पाताल लोक हुआ था हिट
पाताल लोक का सीजन 1 अपने अनोखे और हटकर कॉन्सेप्ट के चलते जबरदस्त हिट रहा था। जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी की भूमिका निभाई। उनके मुताबिक यह पृथ्वी तीन भागों में बटी हुई है। जिसके सबसे ऊपर वाले भाग (स्वर्ग लोक) में देवता, बीच वाले भाग में (धरती लोग) आदमी और सबसे नीचे वाले हिस्से (पाताल लोक) में कीड़े मकोड़े रहते है। यह तीनों लोक हाथीराम चौधरी की मात्र एक कल्पना है। जिसके अनुसार वह लोगों को उनके कर्मों के आधार पर इसी नजरिए से देखता है।
यह सीरीज 4 कॉन्ट्रैक किलर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जिन्हें सीनियर जर्नलिस्ट संजीव मेहरा की हत्या की योजना के जुर्म में गिरफ्तार किया जाता है। यह केस एक सामान्य अपराधी घटना की तरह ही मालूम पड़ता है। मगर जब तक की यह हाथीराम चौधरी के हाथों में ना आया था। हाथीराम चौधरी इस केस की गहराई में उतरता है और उसका चौका देने वाले रहस्यों से सामना होता है। जिसके साथ सीरीज और ज्यादा मजेदार बनती जाती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाताल लोक सीजन 2 भी दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरता है या फिर दर्शकों के हाथ निराशा लगेगी।